अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815

Functional benefic and malefic for all ascendants | शुभ ग्रह और पाप ग्रह

Functional benefic and malefic for all ascendants | शुभ ग्रह और पाप ग्रह

नैसर्गिक शुभ ग्रह - क्रियात्मक शुभ ग्रह और नैसर्गिक अशुभ ग्रह - क्रियात्मक अशुभ ग्रह 

Functional Malefics for the Lagna: -

Aries- Mercury, Mars and Jupiter (Mild)
Taurus- Mars, Venus and Jupiter
Gemini- Jupiter (KP), Saturn (Mild) and Venus (Mild)
Cancer- Mercury, Saturn and Jupiter
Leo- Moon, Saturn (Mild) and Jupiter (Mild)
Virgo- Jupiter (KP), Sun, Mars and Saturn
Libra- Mercury, Jupiter (Mild) and Venus (Mild)
Scorpio- Venus, Mars and Mercury (Mild)
Sagittarius- Moon, Venus (Mild) and Mars (Mild)
Capricorn- Sun, Jupiter and Mercury (Mild)
Aquarius- Moon, Mercury and Saturn (Mild)
Pisces- Saturn, Sun, Mercury(KP) and Venus

Functional Benefics for the Lagna - 

Aries- Mars, Sun and Jupiter
Taurus- Mercury and Saturn
Gemini- Mercury and Venus
Cancer- Moon and Mars
Leo- Sun and Mars
Virgo- Mercury and Venus
Libra- Saturn
Scorpio- Jupiter, Moon and Sun
Sagittarius- Jupiter, Mars and Sun
Capricorn- Saturn and Venus
Aquarius- Saturn and Venus
Pisces- Jupiter, Moon and Mars

Auspicious planets and inauspicious planets | Shubh grah paap graha

शुभ ग्रह: चन्द्रमा, बुध, शुक्र, गुरू हैं
पापी ग्रह: सूर्य, मंगल, शनि, राहु, केतु हैं

ज्योतिष में गुरु, शुक्र, चंद्रमा और बुध को शुभ और शनि, मंगल, राहु और केतु को अशुभ ग्रह माना गया है। 

सूर्य सभी ग्रहों का राजा है और उसे क्रूर ग्रह की संज्ञा दी गई है। बुध, चंद्रमा, शुक्र और गुरु एक-दूसरे के लिए भी शुभ ग्रह माने गए हैं, जबकि सूर्य, मंगल, शनि और राहु अशुभ फल देने वाले ग्रह माने जाते हैं। कुंडली के बारह भावों में छठा, आठवां और बारहवां भाव अशुभ (त्रिक) भाव माने जाते हैं। अष्टम भाव सबसे ज्यादा अशुभ माना गया है। षष्ठम भाव से षष्ठम यानी एकादश भाव तथा अष्टम भाव से अष्टम यानी तृतीय भाव भी अशुभ होते हैं। इन भावों का अध्ययन करते समय नक्षत्र की स्थिति देखना भी बहुत जरूरी है। आठवें भाव से बारहवां भाव यानी सप्तम भाव और तीसरे से बारहवां यानी द्वितीय भाव को मारक भाव और इन भावों के स्वामी ग्रहों को मारकेश कहा जाता है। शुभ ग्रह केंद्र भाव के साथ ही तीसरे, छठे या ग्याहरवें भाव का स्वामी होकर अशुभ फलदायी हो जाता है। यदि ऐसी स्थिति अशुभ ग्रह की होती है तो वे सामान्य फल देते हैं। यदि कोई शुभ और बलवान ग्रह 1, 2, 4, 5, 7, 9 या 10वें भाव में होते हैं तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है। 

ग्रहो का नैसर्गिक स्वभाव :-
हर एक ग्रह का अपना स्वभाव और स्थिति होती है जिसे ग्रहो का स्वभाव या गुण-दोष कहते है।

ज्योतिष में नैसर्गिक नाम का उपयोग किया जाता है कई जातक नैसर्गिक का मतलब नही जानते होंगे।

ज्योतिषशास्त्र में ग्रह राशियों नक्षत्र आदि को प्राकृतिक रूप से जो स्थिति, रूप रंग, स्वभाव,कार्य आदि प्रदान किया गया है उसे नैसर्गिक कहते है।दूसरी तरह इस तरह भी कह सकते है जो स्थिति प्रकृति द्वारा निहित कर दी गई हो उसे ज्योतिषशास्त्र में नैसर्गिक कहेंगे। 

नवग्रहो में सूर्य क्रूर स्वभाव का ग्रह है।
यह अपने ऊपर किसी का भी शासन नही पसंद करता है।

चंद्र एक सौम्य ग्रह है यह न नैसर्गिक रूप से शुभ है न पाप, न क्रूर।कुंडली में अपनी और अन्य ग्रहो के योग संयोग की स्थिति के अनुसार शुभ और अशुभ रहता है।

मंगल यह ग्रहो का सेनापति है यह अत्यंत क्रूर स्वभाव का है।इसके ऊपर शुभ ग्रहो गुरु शुक्र शुभ बुध, जैसे ग्रहो का प्रभाव होने से इसकी क्रूरता कम हो जाती है और पाप ग्रहो शनि राहु के प्रभाव से इसकी क्रूरता में वृद्धि होती है।

बुध इसे ग्रहो में युवराज का पद प्राप्त है।यह नैसर्गिक रूप से शुभ ग्रह है कुंडली में अकेला होने पर, बली होने पर विशेष शुभ रहता है।बाकि जैसे ग्रहो के साथ होता है वेसे गुण दोष उन ग्रहो के इसके अंदर समाहित हो जाते है।

गुरु(बृहस्पति) यह ज्योतिष में नैसर्गिक रूप से सबसे ज्यादा शुभ ग्रह है।यह सदैव कल्याण करने वाला होता है।कुंडली में स्थिति किसी तरह अशुभ हो जाने पर परेशानी भी देता है।

शुक्र यह भी एक शुभ ग्रह है।यह सांसारिक भोग विलास का प्रमुख कारक है।

शनि यह पाप ग्रहो की श्रेणी में आता है।यह जातक को उसके शुभ-अशुभ कर्म के अनुसार शुभ-अशुभ फल देता है।किसी भी चीज का अंत का नाम शनि है।

राहु-केतु यह दोनों पाप ग्रह है।

राहु स्वभाव से धूर्त है और चालक प्रवृत्ति वाला है।

केतु में राहु की तरह इस तरह की धूर्तता नही है।यह जिस राशि या जिस ग्रह के साथ होता है उस राशि या ग्रह के स्वभाव के अनुसार फल करता है।

साधारणत चन्‍द्र एवं बुध को सदैव ही शुभ नहीं गिना जाता। पूर्ण चन्‍द्र अर्थात पूर्णिमा के पास का चन्‍द्र शुभ एवं अमावस्‍या के पास का चन्‍द्र शुभ नहीं गिना जाता। इसी प्रकार बुध अगर शुभ ग्रह के साथ हो तो शुभ होता है और यदि पापी ग्रह के साथ हो तो पापी हो जाता है।

यह ध्‍यान रखने वाली बात है कि सभी पापी ग्रह सदैव ही बुरा फल नहीं देते। न ही सभी शुभ ग्रह सदैव ही शुभ फल देते हैं। अच्‍छा या बुरा फल कई अन्‍य बातों जैसे ग्रह का स्‍वामित्‍व, ग्रह की राशि स्थिति, दृष्टियों इत्‍यादि पर भी निर्भर करता है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

जैसा कि उपर कहा गया एक ग्रह का अच्‍छा या बुरा फल कई अन्‍य बातों पर निर्भर करता है और उनमें से एक है ग्रह की राशि में स्थिति। कोई भी ग्रह सामान्‍यत अपनी उच्‍च राशि, मित्र राशि, एवं खुद की राशि में अच्‍छा फल देते हैं। इसके विपरीत ग्रह अपनी नीच राशि और शत्रु राशि में बुरा फल देते हैं।

ग्रहों की उच्‍चादि राशि स्थिति इस प्रकार है
ग्रह उच्च राशि नीच राशि स्‍वग्रह
राशि 1 सूर्य,मेष तुला सिंह 2चन्द्रमा, वृषभ वृश्चिक कर्क 3 मंगल, मकर कर्क मेष, वृश्चिक 5गुरू, कर्क मकर धनु, मीन 6 शुक्र, मीन कन्या वृषभ, तुला 7शनि, तुला मेष मकर, कुम्भ 8 राहु, धनु मिथुन —- 9 केतु मिथुनधनु —-

उपर की सारिणी में कुछ ध्‍यान देने वाले बिन्‍दु इस प्रकार हैं –

1. ग्रह की उच्‍च राशि और नीच राशि एक दूसरे से सप्‍तम होती हैं। उदाहरणार्थ सूर्य मेष में उच्‍च का होता है जो कि राशि चक्र की पहली राशि है और तुला में नीच होता है जो कि राशि चक्र की सातवीं राशि है।

2. सूर्य और चन्‍द्र सिर्फ एक राशि के स्‍वामी हैं। राहु एवं केतु किसी भी राशि के स्‍वामी नहीं हैं। अन्‍य ग्रह दो-दो राशियों के स्‍वामी हैं।

3. राहु एवं केतु की अपनी कोई राशि नहीं होती। राहु-केतु की उच्‍च एवं नीच राशियां भी सभी ज्‍योतिषी प्रयोग नहीं करते हैं।

4. मित्र एवं शत्रु ग्रह-
सूर्य चन्द्र, मंगल, गुरू शनि, शुक्र बुधचन्द्रमा सूर्य, बुध कोई नहीं शेष ग्रहमंगल सूर्य, चन्द्र, गुरू बुध शेष ग्रहबुध सूर्य, शुक्र चंद्र शुक्र, शनिगुरू सुर्य, चंन्‍द्र, मंगल शुक्र, बुध शनिशुक्र शनि, बुध शेष ग्रह गुरू, मंगलशनि बुध, शुक्र शेष ग्रह गुरुराहु, केतु शुक्र, शनि सूर्य, चन्‍द्र, मंगल गुरु, बुध

मित्र-शत्रु का तात्पर्य यह है कि जो ग्रह अपनी मित्र ग्रहों की राशि में हो एवं मित्र ग्रहों के साथ हो, वह ग्रह अपना शुभ फल देगा। इसके विपरीत कोई ग्रह अपने शत्रु ग्रह की राशि में हो या शत्रु ग्रह के साथ हो तो उसके शुभ फल में कमी आ जाएगी।

शुभ और पाप ग्रहों का फलादेश में बहुत महत्‍व है। यह ध्‍यान रखने वाली बात है कि सभी पापी ग्रह सदैव ही बुरा फल नहीं देते। न ही सभी शुभ ग्रह सदैव ही शुभ फल देते हैं। अच्‍छा या बुरा फल कई अन्‍य बातों जैसे ग्रह का स्‍वामित्‍व, ग्रह की राशि स्थिति, दृष्टियों, और दशा इत्‍यादि पर भी निर्भर करता है |


पाप ग्रह कब देते हैं शुभ फल | When do malefic planets give auspicious results
ज्योतिष शास्त्र में मंगल, शनि, राहु केतु को पाप ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है और सूर्य को क्रूर ग्रह कहा जाता है. परंतु यहां यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं है कि यह ग्रह शुभ फलों को प्रदान नहीं करते. अपितु हम इस तथ्य को बताने का प्रयास करना चाहेते हैं कि कुण्डली में कौन से भाव में बैठे यह पाप ग्रह कब शुभ फल प्रदान करने वाले बन जाते हैं. पाप ग्रह 3 6, 8 और 12वें भाव में बैठे होने पर शुभ फल प्रदान करने वाले माने जाते हैं.

दशा फल के लिए तृतीय, षष्ठम, अष्टम और द्वादश भाव अशुभ माने जाते हैं अत: इन स्थानों में बैठे अशुभ ग्रह शुभ फलों के देने वाले हो जाते हैं.

केन्द्र स्थान में | Malefic in the Kendra

केन्द्र भाव को सुरक्षा स्थान कहा जाता है यह विष्णु स्थान है, इसलिए इनमें स्थित ग्रह प्राय: अशुभ व अनिष्ट फल नहीं देते और अशुभ तथा पाप ग्रह भी अनिष्ट नहीं कर पाते और वह शुभता देने वाले हो जाते हैं.

पाप ग्रह शुभ ग्रहों से दृष्ट | Malefic planets aspected by auspicious planets

नैसर्गिक पाप ग्रह सूर्य, शनि, मंगल औत राहु-केतु यदि पाप भावों में स्थित हों तो अपनी दशा में प्रेम एवं सहयोग प्रदान करने वाले हो जाते हैं. रोग-ऋण का नाश तथा बाधा और कष्ट को समाप्त करके मान सम्मान में वृद्धि करने वाले बनते हैं.

इसी प्रकार पाप ग्रह दुष्त भाव के स्वामी कहीं भी स्थित होकर यदि शुभ ग्रहों से या शुभ भावों के स्वामीयों से युक्त या दृष्ट हों तो वह दुष्ट ग्रह भी अपनी दशा में रोग, दोष, पीडा़, भय से मुक्ति दिलाकर वैभव बढाने वाले होते हैं.

दिग्बली पाप ग्रह | Digbali (Directional Strength) Malefic Planet

दिग्बली पाप ग्रह की दशा भी प्राय: स्वास्थ्य, सम्मान, धन सुख व समृद्धि दिया करती है. क्रूर या पाप ग्रह मंगल, शनि, सूर्य दिग्बली होने पर सदा शुभ एवं अच्छे फल देते हें.

पाप ग्रह का दु:स्थान से संबंध | Relationship of Inauspicious Planet with the Inauspicious House

पाप ग्रह का दु:स्थान से संबंध होने या उसका स्वामीत्व होने पर दुख, दरिद्र व शत्रु का नाश करता है. दु:स्थान में स्थित पाप ग्रह यदि शुभ व योग कारक ग्रहों से युक्त या दृष्ट हों तो वह अपनी दशा अन्तर्दशा में रोग, शोक से मुक्ति दिलाकर स्वास्थ्य, सम्मान एवं सुख समृद्धि को प्रदान करते हैं. पाप ग्रह प्राय: दु:स्थान में स्थित होकर अनिष्ट व अशुभ का नाश करते हैं.

केन्द्र और त्रिकोण से संबंध | Relation between Kendra and Trikon

शुभ ग्रह केन्द्र व त्रिकोण में सुभ फल देते हैं किंतु पाप ग्रह जिसमें कमजोर चंद्रमा, पापयुक्त बुध, सूर्य, शनि और मंगल केन्द्र के स्वामी होने पर अपना पाप फल नहीं दे पाते. यदि कोई पाप ग्रह केन्द्रेश एवं त्रिकोणाधीश भी हो तो उस स्थित में वह शुभ बन जाता है और ऎसा ग्रह अपनी दश अन्तर्दशा में स्वास्थ्य, सुख सम्मान की वृद्धि करता है.


What are functional malefic and Functional benefic planets?

Each ascendant in Vedic astrology has certain planets that although are benefic in nature, become malefic for that particular ascendant. This is why Jupiter and Moon conjunction may not always be good. Also, Rahu and Ketu are always acting as functional malefic for all ascendants.

In Cancer ascendant, Jupiter becomes a functional malefic planets along with Saturn, Rahu and Ketu. When Moon comes in conjunction with Jupiter in 6th, 8th or 12th house, it will have adverse results than good results since Jupiter rules the 6th house of disease for the native. I have seen cases where Jupiter and Moon conjunction was in the 12th house for Cancer ascendant causing mental illness while sitting in the Nakshatra of Rahu. Why? because Moon represents the mind while Jupiter is the lord of disease and in conjunction with the moon in Nakshatra of Rahu that itself represents illusion. These placement represents disease of the mind.

Natural Malefic are Rahu, Ketu, Saturn and Mars. Although some consider Sun to be a malefic but it not. Sun is cruel planet not a malefic one.

Natural Malefics are considered good at Dusthana which are 6,8 and 12 house. The philosophy behind this that bad things at bad places are good.

But sometimes these natural malefic will become functional benefics due to their Rashi ownership falling is auspicious bhava then their placement in dusthana is bad. For example greatest functional benefic for Venus Ascendant (Taurus and Libra) people is Saturn, and if it is posted in dusthana then it will hamper the destiny of native seriously.

Therefore all depends on the Ascendant of native, to ascertain which planets are bad and good.

Functional malefic are any planet whose moolatrikona sign is in 6th, 8th or 12th house.

Functional benefic planets are those who rule the trikona house for the ascendant and do not have their moolatrikona sign in 6th, 8th or 12th house; some kendra lords if they are friendly to the ascendant also become functional benefic.

Rest of the planets that are not in functional benefic or malefic table are considered functional neutral, they give results according to their dignity as in house and sign placement.

Also for Taurus and Scorpio ascendant Venus and Mars are not really considered functional malefic even though their moolatrikon sign is placed in the 6th house. Ascendant lord is always the most benefic planet; for these two ascendants their lords become functional natural, giving results based on their sign placement and house placement.
--------

Lordship of 6th, 8th and 12th houses make planets functional malefic. 

Funtional benefic - Planet is considered to be a functional benefic when it lords the trine but is simultaneously not lording 6th, 8th or 12th house. Only in case of Gemini and Aquarius the lordship of 12th house is overlooked.

Functional Malefics for the Lagna: -
Aries- Mercury, Mars and Jupiter (Mild)
Taurus- Mars, Venus and Jupiter
Gemini- Jupiter (KP), Saturn (Mild) and Venus (Mild)
Cancer- Mercury, Saturn and Jupiter
Leo- Moon, Saturn (Mild) and Jupiter (Mild)
Virgo- Jupiter (KP), Sun, Mars and Saturn
Libra- Mercury, Jupiter (Mild) and Venus (Mild)
Scorpio- Venus, Mars and Mercury (Mild)
Sagittarius- Moon, Venus (Mild) and Mars (Mild)
Capricorn- Sun, Jupiter and Mercury (Mild)
Aquarius- Moon, Mercury and Saturn (Mild)
Pisces- Saturn, Sun, Mercury(KP) and Venus

Functional Benefics for the Lagna - 
Aries- Mars, Sun and Jupiter
Taurus- Mercury and Saturn
Gemini- Mercury and Venus
Cancer- Moon and Mars
Leo- Sun and Mars
Virgo- Mercury and Venus
Libra- Saturn
Scorpio- Jupiter, Moon and Sun
Sagittarius- Jupiter, Mars and Sun
Capricorn- Saturn and Venus
Aquarius- Saturn and Venus
Pisces- Jupiter, Moon and Mars


Functional Malefic - Planet is considered to be a functional malefic when it lords any of the Dusthanas - 6th, 8th or 12th house. Also, both of planets sign in angular houses creates Kendrapati Dosha (KP) for the planet and the planet performs as functional malefic for the native. KP happens when Lagna falls in any of the dual Signs, but the planet also lording Lagna is exempted from the dosha.

For example - For Gemini, both Mercury and Jupiter lord two angular houses each; since Mercury also lords Lagna, KP is only considered for Jupiter, who becomes functional malefic for the chart.

One important aspect to consider here is when the Mool-Trikona sign of the planet falls in Dusthana, the severity of its malefic nature increases; when its other sign falls in Dusthana, its mildly malefic.

For Example - Venus is functionally more malefic for Pisces Lagna due to libra sign falling in 8th house, as compared to Libra lagna where though taurus falls in 8th house, but the mool-trikona for Venus falls in lagna. Some even consider that planet is functional benefic as far it lords Lagna, but my books suggest that lordship of any Dusthana has prominent impact on the native.

Scriptures suggest to NOT tag luminaries as functional malefic but with my experience Moon is highly functional malefic for Sagittarius Lagna, hence I include luminaries as well.


Functional benefic or Malefic is decided based on Lagna, even a planet that is natural malefic can be become functional benefic according to lordship. For example Saturn is natural malefic but for Taurus ascendant Saturn being both Kendra and Trine lord it becomes functional benefic.

General rule of thumb for accessing functiona benefic,

The lord of Lagna should always be considered benefic even it has dual lordship. For example for Aries Lagna Mars is considered benefic even it has 8th lordship.

If a planet owns both Kendra and Trine then it becomes best functional benefic and it is called Yogakaraka. For example for Libra ascendant Saturn being 4th and 5th lord becomes Yogakaraka. For Cancer ascendant Mars being 5th and 10th lord becomes Yogakaraka.

The lord 5th should also be considered benefic even it has dual lordship. For example for Aquarius Lagna Mercury becomes lord of 5th and 8th house should be considered benefic.

The lord of 9th house should also be considered benefic even it has dual lordship. Because of 9th house is called bhagya sthana.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...