Mool Nakshatra मूल नक्षत्र :-
अश्वनी,आश्लेषा,मघा, ज्येष्ठा, मूल तथा रेवती नक्षत्र गण्डमूल नक्षत्र कहे जाते हैं. यह नक्षत्र संधि क्षेत्र में आने से दुष्परिणाम देने वाले माने जाते हैं. इन नक्षत्रों में जन्म लेने वाले बच्चों के सुखमय भविष्य के लिए इन नक्षत्रों की शांति करवानी आवश्यक मानी गई है. मूल शांति कराने से इनके कारण लगने वाले दोष शांत हो जाते हैं. अन्यथा इनके अनेक प्रभाव लक्षित होते हैं जो इस प्रकार से प्रभावित कर सकते हैं. अश्वनी नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो पिता को कष्ट तथा अन्य चरणों में शुभ होता है.
आश्लेषा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो शुभ ,दूसरे में धन हानि ,तीसरे में माता को कष्ट तथा चौथे में पिता को कष्ट होता है. यह फल पहले दो वर्षों में ही मिल जाता है.
मघा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो माता के पक्ष को हानि ,दूसरे में पिता को कष्ट तथा अन्य चरणों में शुभ होता है.
ज्येष्ठा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो बड़े भाई को कष्ट ,दूसरे में छोटे भाई को कष्ट, तीसरे में माता को कष्ट तथा चौथे में पिता को कष्ट होता है. यह फल पहले वर्ष में ही मिल जाता है. ज्येष्ठा नक्षत्र एवम मंगलवार के योग में उत्पन्न कन्या अपने भाई के लिए घातक होती है.
मूल नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो पिता को कष्ट दूसरे में माता को कष्ट तीसरे में धन हानि तथा चौथे में शुभ होता है. मूल नक्षत्र व रवि वार के योग में उत्पन्न कन्या अपने ससुर का नाश करती है. यह फल पहले चार वर्षों में ही मिल जाता है.
मूल नक्षत्रों की शांति उपाय | Remedies for Mool nakshatra shanti
जन्म नक्षत्र के अनुसार देवता का पूजन करने से अशुभ फलों में कमी आती है तथा शुभ फलों की प्राप्ति में सहायता प्राप्त होती है. यदि आप अश्विनी, मघा, मूल नक्षत्र में जन्में हैं तो आपको गणेश जी का पूजन करना चाहिए. इस नक्षत्र में जन्में व्यक्तियों को माह के किसी भी एक गुरुवार या बुधवार को धूसर रंग के वस्त्र, लहसुनिया आदि में से किसी भी एक वस्तु का दान करना फलदायी रहता है. आपको मंदिर में झंडा फहराने से भी लाभ मिल सकता है.
यदि आप आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में जन्में हैं तो आपके लिए बुध का पूजन करना फलदायी रहता है. इस नक्षत्र में जन्में व्यक्तियों को माह के किसी भी एक बुधवार को हरी सब्जी, हरा धनिया, पन्ना, कांसे के बर्तन, आवला आदि वस्तुओं में से किसी भी एक वस्तु का दान करना शुभकारी रहता है.
मूल शांति पूजा | Mool shanti worship
उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त जो उपाय सबसे अधिक प्रचलन में है, उसके अनुसार यदि बच्चा गण्डमूल नक्षत्र में जन्मा है तब उसके जन्म से ठीक 27वें दिन उसी जन्म नक्षत्र में चंद्रमा के आने पर गंडमूल शांति पूजा करानी चाहिए. ज्येष्ठा मूल या अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक के लिउक्त नक्षत्रों से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिये तथा मूल नक्षत्र शान्ति पूजन करना चाहिए तथा ब्राह्मणों को दान दक्षिणा एवं भोजन कराना चाहिए. यदि किसी कारणवश 27वें दिन यह पूजा नहीं कराई जा सकती तब माह में जिस दिन चंद्रमा जन्म नक्षत्र में होता है तब इसकी शांति कराई जा सकती है.
Mool Nakshatra in detail -
मूल नक्षत्र :-
अश्वनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा, मूल और रेवती गंडमूल नक्षत्र कहलाते हैं।
इन नक्षत्रों में जन्मे बालक का 27 दिन तक उसके पिता द्वारा मुंह देखना वर्जित होता है। जन्म के ठीक 27वें दिन उसी नक्षत्र में इसकी मूल शांति करवाना अति आवश्यक होता है। ऐसा ग्रंथों में वर्णित है। सभी नक्षत्रों के चार-चार चरण होते हैं इन्हीं प्रत्येक चरणों के अनुसार माता, पिता, भाई, बहन या अपने कुल में किसी पर भी अपना प्रभाव दिखाते हैं। प्रायः इन नक्षत्रां में जन्मे बालक-बालिका स्वयं के लिए भी भारी हो सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में चन्द्रमा, रेवती, अश्विनी, श्लेषा, मघा, ज्येष्ठा तथा मूल नक्षत्रों में से
किसी एक नक्षत्र में स्थित हो तो कुंडली धारक का जन्म गंड मूल में हुआ माना जाता है अर्थात उसकी कुंडली में गंड मूल दोष की उपस्थिति मानी जाती है। 27 नक्षत्रों में से उपर बताए गए 6 नक्षत्रों में चन्द्रमा के स्थित होने से यह दोष माना जाता है जिसका अर्थ यह निकलता है कि यह दोष लगभग हर चौथी-पांचवी कुंडली में बन जाता है। किन्तु यह धारणा ठीक नहीं है यह दोष इतनी अधिक कुंडलियों में नही बनता। ते हैं वास्तव में है क्या तथा चन्द्रमा के इन 6 विशेष नक्षत्रों में उपस्थित होने से ही यह दोष क्यों बनता है। यह दोष हर चौथी-पांचवी कुंडली में नहीं बल्कि हर 18 वीं कुंडली में ही बनता है। आइए अब इस दोष की प्रचलित परिभाषा तथा इसके विशलेषण से निकली परिभाषा की आपस में तुलना करें। प्रचलित परिभाषा के अनुसार यह दोष चन्द्रमा के उपर बताए गए 6 नक्षत्रों के किसी भी चरण में स्थित होने से बन जाता है जबकि वैज्ञानिक परिभाषा के अनुसार यह दोष
चन्द्रमा के इन 6 नक्षत्रों के किसी एक नक्षत्र के किसी एक विशेष चरण में होने से ही बनता है, न कि उस नक्षत्र के चारों में से किसी भी चरण में स्थित होने से। इस: चन्द्रमा रेवती नक्षत्र के चौथे चरण में स्थित हों अथवा चन्द्रमा अश्विनी नक्षत्र के पहले चरण में स्थित हों अथवा चन्द्रमा श्लेषा नक्षत्र के चौथे चरण में स्थित हों अथवा चन्द्रमा मघा नक्षत्र के पहले चरण में स्थित हों अथवा चन्द्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र के चौथे चरण में स्थित हों अथवा चन्द्रमा मूल नक्षत्र के पहले चरण में स्थित हों इस दोष से जुड़े बुरे प्रभावों के बारे में भी जान लें। गंड मूल दोष भिन्न-भिन्न कुंडलियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के बुरे प्रभाव देता है जिन्हें ठीक से जानने के लिए यह जानना आवश्यक होगा कि कुंडली में चन्द्रमा इन 6 में से किस नक्षत्र में स्थित हैं, कुंडली के किस भाव में स्थित हैं, कुंडली के दूसरे सकारात्मक या नकारात्मक ग्रहों का चन्द्रमा पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ रहा है, चन्द्रमा उस कुंडली विशेष में किस भाव के स्वामी हैं तथा ऐसे ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य। इस प्रकार से अगर यह दोष कुछ कुंडलियों में बनता भी है तो भी इसके बुरे प्रभाव अलग-अलग कुंडलियों में अलग-अलग तरह के होते हैं तथा अन्य दोषों की तरह इस दोष के बुरे प्रभावों को भी किसी विशेष परिभाषा के बंधन में नहीं बांधना चाहिए बल्कि इस दोष के कारण होने वाले बुरे प्रभावों को उस कुंडली के गहन अध्ययन के बाद ही निश्चित करना चाहिए। मूल नक्षत्रों का जीवन पर प्रभाव अश्वनी नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो पिता को कष्ट तथा अन्य चरणों में शुभ होता है आश्लेषा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो शुभ ,दूसरे में धन हानि ,तीसरे में माता को कष्ट तथा चौथे में पिता को कष्ट होता है. यह फल पहले दो वर्षों में ही मिल जाता है. मघा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो माता के पक्ष को हानि ,दूसरे में पिता को कष्ट तथा अन्य चरणों में शुभ होता है. ज्येष्ठा नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो बड़े भाई को कष्ट ,दूसरे में छोटे भाई को कष्ट, तीसरे में माता को कष्ट तथा चौथे में पिता को कष्ट होता है. यह फल पहले वर्ष में ही मिल जाता है. ज्येष्ठा नक्षत्र एवम मंगलवार केयोग में उत्पन्न कन्या अपने भाई के लिए घातक होती है. मूल नक्षत्र के पहले चरण में जन्म हो तो पिता को कष्ट दूसरे में माता को कष्ट तीसरे में धन हानि तथा चौथे में शुभ होता है. रेवती नक्षत्र व रवि वार के योग में उत्पन्न कन्या अपने ससुर का नाश करती है. यह फल पहले चारवर्षों में ही मिल जाता है. मूल नक्षत्रों की शांति उपाय मूल नक्षत्रों में जन्म लेने वाले बच्चों के सुखमय भविष्य के लिए इन नक्षत्रों की शांति करवानी आवश्यक मानी गई है. मूल शांति कराने से इनके कारण लगने वालेदोष शांत हो जाते हैं. अन्यथा इनके अनेक प्रभाव लक्षित होते हैं जो इस प्रकार से प्रभावित कर सकते हैं दोष के निवारण के उपायों के बारे में बात करें। इस दोष के निवारण का सबसे उत्तम उपाय इस दोष के निवारण के लिए पूजा करवाना ही है। यह पूजा सामान्य पूजा की तरह न होकर एक तकनीकी पूजा होती है जन्म नक्षत्र के अनुसार देवता का पूजन करने से अशुभ फलों में कमी आती है तथा शुभ फलों की प्राप्ति में सहायता प्राप्त होती है. यदि आप अश्विनी, मघा, मूल नक्षत्र में जन्में हैं तो आपको गणेश जी का पूजन करना चाहिए. इस नक्षत्रमें जन्में व्यक्तियों को माह के किसी भी एक गुरुवार या बुधवार को हरा रंग के वस्त्र, लहसुनिया आदि में से किसी भी एक वस्तु का दान करना फलदायी रहता है. आपको मंदिर में झंडा फहराने से भी लाभ मिल सकता है.यदि आप आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में जन्में हैं तो आपके लिए बुध का पूजन करना फलदायी रहता है. इस नक्षत्र में जन्में व्यक्तियों को माह के किसी भी एक बुधवार को हरी सब्जी, हरा धनिया, पन्ना, कांसे के बर्तन, आवला आदि वस्तुओं में से किसी भी एक वस्तु का दान करना शुभकारी है|
मूल शांति पूजा |
उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त जो उपाय सबसे अधिक प्रचलन में है,उसके अनुसार यदि बच्चा गण्डमूल नक्षत्र में जन्मा है तब उसके जन्म से ठीक 27वें दिन उसी जन्म नक्षत्र में चंद्रमा के आने पर गंडमूल शांति पूजा करानी चाहिए. ज्येष्ठा मूल या अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक उक्त नक्षत्रों से संबंधित मंत्रों का जाप करवाना चाहिये तथा मूल नक्षत्र शान्ति पूजन करना चाहिए यदि किसी कारणवश 27वें दिन यह पूजा नहीं कराई जा सकती तब माह में जिस दिन चंद्रमा जन्म नक्षत्र में होता है तब इसकी शांति कराई जा सकती हैं।
ASHLESHA आश्लेषा नक्षत्र
गण्ड नक्षत्र
जिन नक्षत्रो पर राशि का प्रारम्भ या अंत होता है तथा इसके साथ ही इन नक्षत्रो के चरण का प्रारम्भ या अंत भी होता है वे गण्ड नक्षत्र कहलाते है। इनको गण्डात, मूल या घातक नक्षत्र भी कहते है।
➧ नक्षत्र और राशि द्वय का साथ-साथ अंत होता है उसे ऋक्ष सन्धि कहते है। इस प्रकार कर्क और अाश्लेषा, वृश्चिक और ज्येष्ठा, मीन और रेवती का युगपत अंत होने से केवल कर्कान्त, वृश्चिकान्त, मीनांत का नाम ही ऋक्ष सन्धि है, इन्हे ही गण्डान्त नक्षत्र कहते है।
➧ सृष्टि, स्थिति, संहार ये तीन खंड राशि चक्र मे पड़ते है। इनका प्रारम्भ अश्विनी, मघा, मूल से माना जाता है। ये ही खन्डान्त कहलाते है। कालांतर मे खन्डान्त ही गण्डान्त हो गये। इस प्रतीती अनुसार कुल गण्डान्त या मूल अनुसार 1- अश्विनी, 2- अश्लेषा, 3- मघा, 4- मूल, 5- ज्येष्ठा, 6-रेवती छह हो गये।
✪
अश्लेषा नक्षत्र
राशि चक्र मे 106।40 से 120।00 अंश विस्तार का क्षेत्र आश्लेषा नक्षत्र कहलाता है। अरब मंजिल मे यह अल टर्फ अर्थात शेर की दृष्टि, ग्रीक मे हायड्री, चीन सियु मे लियू कहलाता है। आश्लेषा का अर्थ आलिंगन करना है, लेकिन नक्षत्रो मे यह सबसे भयानक माना जाता है। इसके तारो की संख्या मे भी मतभेद है, खंडकातक इसके तारे छह और आकृति चक्र या पहिया मानते है। जबकि वराहमिहिर इसके पांच तारे और आकृति सर्पाकार मानते है।
देवता सर्प, स्वामी ग्रह बुध, राशि कर्क 16।40 से 30।00अंश। यह भारतीय खगोल मे 9 वा तीक्ष्ण संज्ञक गण्ड नक्षत्र है। इसके छह तारे है। इसके छह तारे चक्र या वृत्त या पहिये की आकृति बनाते है। यह शोकद, तामसिक, स्त्री नक्षत्र है। इसकी जाति चांडाल, योनि मार्जार, योनि वैर मूषक, गण राक्षस, नाड़ी आदि है। यह दक्षिण दिशा का स्वामी है। ज्योतिष के 27 नक्षत्रो मे सबसे खौफनाक और डरावना नक्षत्र है। यह आनंदीशीशा या अनंत अथवा शेषनाग (विष्णु का सर्प या विष्णु शय्या) और वासुकी (शिव का सर्प) नामक दोनो सर्पो का जन्म नक्षत्र है। कलियुग का प्रारम्भ भी इसी नक्षत्र से हुआ है। दक्षिण भारत में इसे v;fY;e कहते है। संस्कृत&aआश्लेष% ¼vk$f'y"k~$"k¥~½ का अर्थ आलिंगन]होता है।
प्रतीकवाद - इसके देवता सर्प है। नाग: अर्थात सांप (विशेषकर काला सांप) एक काल्पनिक नाग पातालवासी दैत्य जिसका मुख मनुष्य जैसा और पूंछ सांप जैसी होती है। पाश्चात्य ज्योतिष मे इसके समानांतर नक्षत्र "हीड्रा" है, हीड्रा का चिन्ह जलीय नागिन है। भारत मे सांप को नाग देवता कहते है और श्रावण शुक्ल पंचमी को नाग की पूजा करते है।
नाग देवता
सर्प ऊर्जा, रूपान्तरण, परिवर्तन, रचनात्मकता का प्रतीक है। प्रायः विषधारी सर्पदंश के कारण प्राणी की मृत्यु हो जाती है, इसलिये यह भयंकारी और घृणा का पात्र है। प्राचीन मिथक है कि विष कन्या, तिलिस्म और खजाना का सम्बन्ध सर्प से होता था। सांप भी कुण्डलिनी की शक्ति है। जो मनुष्य के मूलाधार चक्र मे सुप्तावस्था मे कुण्डलाकार नागिन के रूप मे स्थित है। इसी प्रकार शिव के गले मे सर्प समस्त बुराई, राक्षसी प्रवृत्ति और प्रकृति के नाश का प्रतीक है। विष्णु अवतार के साथ शेषनाग के अवतार भी हुए है जैसे राम के साथ लक्ष्मण, कृष्ण के साथ बलराम।
समुद्र मंथन
पौराणिकता अनुसार दुर्वाशा के शाप वश देवताओ और राजा बलि की प्रमुखता मे दानवो ने मन्दिराचल पर्वत और वासुकि सर्प रूपी मथनी से क्षीर सागर (क्षीर = दूध, सागर = समुद्र) मंथन किया, इसमे 14 (मतान्तर 9 से 18) रत्न प्राप्त हुऐ थे।
विशेषताएँ : यह एक गुप्त रहश्यमय नक्षत्र है। जातक की आंखे सांप जैसी होती है। जातक शत्रु को परास्त करने वाला होता है, इसमे विश्लेषण शक्ति की प्रबलता होती है। वैदिक ज्योतिष मे 9 वा भाव धर्म का होता है और इस नौवे नक्षत्र में जन्मा जातक धर्म विरोधियो को नुकसानप्रद, अपराजितो को पराजित करने वाला होता है। इस नक्षत्र का गण राक्षस है इसी समूह के नक्षत्र मघा और विशाखा जातको का विवाह जन्मांग का अध्ययन कर करना उपयुक्त होता है। इसके अनुकूल अश्विनी, श्रवण, मघा और विशाखा नक्षत्र है। मूल प्रतिकूल नक्षत्र है।
जन्म नक्षत्र अाश्लेषा : विभूतियां
* वल्मीक रामायण अनुसार लक्ष्मण और शत्रुघ्न (जुडवा)
* माहत्मा गांधी (राष्ट्रपिता भारत)
* जवाहर लाल नेहरू (प्रथम प्रधान मंत्री भारत)
* इंदिरा गांधी (प्रथम महिला प्रधान मंत्री भारत)
* मदर टेरसा (नोबल शांति पुरस्कार, भारत रत्न)
* लिन्डन जानसन (अमेरिकन राष्ट्रपति)
* महारानी एलिज़ाबेथ (प्रथम और द्वितीय, इंग्लॅण्ड)
नक्षत्र फलादेश
इस नक्षत्र मे बुध ग्रह का प्रभाव व्यापार, व्यवसाय, कानून, साक्षरता, वाणी, युद्ध युक्तिया होता है। इसकी विशेष रूप से निर्माण के लिए शक्तिशाली ऊर्जा और मनोगत कौशल से भारतीय भयभीत होकर इसे विनाशकारी मानते है। आश्लेषा एक रहश्यमय जगह है जहा आंतरिक शक्ति का अन्तरिम रूप से एहशास होता है। इसका प्रतीक चिन्ह फन फैलता हुआ सांप है, यह कृत्रिम मोह निद्रा, करिश्माई बाते, आन्तरिक रहश्यो मे महारत, दूसरो पर शक्ति का द्योतक है। जातक धर्म विरोधियो को कष्ट दायक होता है। यह समस्त पदार्थो को खाने वाला, मांसाहारी, क्रूर, कृतघ्न, धूर्त, दुष्ट और अपना कार्य करने वाला होता है।
पुरुष जातक - जातक असभ्य, गंवार जैसी आकृति वाला, ठिगना, कृतघ्न, जीवन दाता का भी एहसान फरामोश, दिखावटी ईमानदार और गमगीन, वाचाल, मनमोहक भाषी, संगठन वादी, नैसर्गिक नेता, राजनीति मे उच्च शिखर पर पहुंचने वाला, चरित्रवान, देश का नेता होने योग्य होता है। यह देखा जाता है कि कुछ जातक कायर, डरपोक, कमजोर दिलवाले, मृदुभाषी, लोक में घमंडी भी होते है।
यह आसानी से दूसरो पर विश्वास नही करता है जबकि यह कालाबाजारी, चोर और हत्यारो का साथी होता है। अमीर-गरीब , अच्छा-बुरे मे भेद-भाव नही करने वाला, स्वतंत्रता प्रेमी, बलदानी होता है। इसे न तो धोखा देना और न ही धोखा खाना, न ही छ्ल-कपट से धन हड़पना पसंद होता है। यह गैर जरुरतमंदो का मददगार और जरुरतमंदो की उपेक्षा करने वाला होता है।
जातक सौभाग्यशाली, शान्त, प्रसिद्ध, निगरानी पर जहा शांत रहना है वह क्रोधी और जहा गुस्सैल होना है वहा शांत रहता है। जातक की शिक्षा वाणिज्य या कला संकाय मे होती है। व्यवसाय मे तेजी से उन्नति होती है और अचानक घाटा होता है। 35-36 उम्र वर्ष में भारी आर्थिक हानि होती है और 40 की अवस्था मे अचानक बिना कमाए ही आर्थिक लाभ होता है। जातक परिवार मे वरिष्ठ होता है, पत्नी इसे समझ नही पति है और सम्पति को परिवार के अन्य सदस्यो को देना नही चाहती है। जातक दवाइयो का आदी होता है।
स्त्री जातक : स्त्री जातक मे भी वही गुण-दोष होते है जो पुरुष जातक में होते है, अंतर इस प्रकार है :- स्त्री जातक अच्छी नही लगती, यदि मंगल इस नक्षत्र मे हो, तो सुंदरी होती है। यह स्व-नियंत्रण मे रहने वाली, देखभाल नही करने वाली, शर्मीली, चरित्रवान, सम्मान प्राप्त करने वाली, वाक्पटुता से शत्रु नाशक होती है।
यह कार्यालयीन कार्य मे दक्ष, शिक्षित हो, तो प्रशानिक अधिकारी, अशिक्षित हो, तो मछली बेचने वाली या कृषिकर्मी होती है। यह गृह प्रशासन मे दक्ष होती है। इसे सुसराल सम्बन्धियो से सतर्क रहना चाहिए क्योकि वे पति से मनमुटाव कराने की योजनाकारी होते है।
आचार्यो अनुसार फलादेश
आश्लेषा नक्षत्र के देवता सर्प है अतएव जातक सांप की तरह भयंकर फुंकारने वाला, गुस्सा इनकी नाक पर रखा होता है। ये बात-बात मे उत्तेजित हो जाते है। ये पापाचरण मे प्रवीण, चकमा देने मे माहिर होते है। आंखे छोटी लेकिन खतरनाक, क्रूर और सख्त आचरण इनकी पहचान होती है। - पराशर
ये लोग बहुत व्यसनी होते है और व्यसन भी जल्दी पड़ जाते है। स्वभाव से देने के इच्छुक, मिल-बांट कर खाने वाले, दोस्तों के दोस्त होते है। व्यर्थ धन खर्च करना इनका स्वभाव होता है। - ढुण्ढिराज
इनकी काम वासना प्रबल, बिना प्रयोजन दूसरो को सतना इनकी आदत होती है। खाने-पीने के मामलो मे असात्विक अतएव सर्वभक्षी, अहसान फ़रामोश, धूर्त, धोखेबाज होते है। - वराहमिहिर
ये अवक्र होते है। अवक्र का तात्पर्य सीधी सपाट बात कहने वाले, कष्ट सहने मे धैर्यशाली होते है। - नारद
चन्द्र - चन्द्र इस नक्षत्र मे हो, तो जातक नायक, राजनीति मे सफल, गुप्तरूपी, मनोरंजन करने वाला, ज्योतिष मे आत्म शक्ति वाला, अंतर्ज्ञानी, वक्ता, लेखक, मेघावी, अन्वेषक, आयोजक, कृतघ्न, कपटी, अपराधी होता है। इसे भोजन पर ध्यान रखना चाहिये।
आश्लेषा मे चन्द्र जातक भेदक, तीव्र, हिप्नोटिस्ट, प्रज्ञ होता है। यह अपराध मे परिपूर्ण, निंदा या अपमान नही सहन करने वाला, धूर्त, भटका हुआ, प्रतिहिंसक या बदला लेने वाला होता है।
जातक भुक्कड़ और उद्धमी होता है। - वरामिहिर
सूर्य - यदि सूर्य आश्लेषा में हो, तो जातक व्यापार उन्मुख, महाजिद्दी, लालची, रायचंद, गुप्त, आध्यात्मिक, उत्तम संचार शक्ति वाला, सनकी, धोखेबाज, टाल-मटोल करने वाला होता है।
लग्न - यदि लग्न आश्लेषा में हो, तो जातक कामुक, मोहक, कृतध्न, क्रूर, अविकसित, अकेले समय की जरूरत वाला, अनेक दुशमन, धोखे और साजिश करने वाला होता है।
चरण फल
प्रथम चरण - इसका स्वामी गुरु है। इसमे चन्द्र, बुध, गुरु ☾ ☿ ♃ का प्रभाव है। कर्क 106।40 से 110।00 अंश। नवमांश धनु। यह भय, रोग, शत्रु का द्योतक है। जातक लम्बा, स्थूल देह, सुन्दर नेत्र और नाक, गौर वर्ण, लबे-चौड़े दांत, वक्ता प्रतापी होता है।
स्त्री अथवा पुरुष जातक लक्ष्य पाने के लिए मेहनती होते है। ये शत्रु को वश मे करने की कला के ज्ञाता, साथियो और वरिष्ठो से प्रतिस्पर्धा मे विशिष्ट होते है।
द्वितीय चरण - इसका स्वामी शनि है। इसमे चन्द्र, बुध, शनि ☾ ☿ ♄ का प्रभाव है। कर्क 110।00 से 113।20 अंश। नवमांश मकर। यह तृप्ति, लोगो से सौदा या व्यवहार, ठगबाजी, ईच्छा, स्वत्व उन्मुखता, वित्त का द्योतक है। जातक छितरे अल्प रोम युक्त, स्थूल देह, दीर्घ सर व जांघ, रक्षक अथवा चौकीदार, कौआ के सामान चौकन्ना, स्फूर्तिवान होता है।
नक्षत्र के नकारात्मक लक्षण इस चरण मे देखे जाते है। जातक अत्यधिक मक्कार, बेहिचक दूसरो के लक्ष्य को रोकने वाला, अविश्वनीय होता है। जातक को काबू मे रखना अत्यंत दुष्वार होता है। इसका खुद का मकान नही होता है यदि होता भी है तो किराये के मकान मे रहता है।
तृतीय चरण - इसका स्वामी शनि है। इसमे चन्द्र, बुध, शनि ☾ ☿ ♄ का प्रभाव है। कर्क 113।20 से 116।40 अंश। नवमांश कुम्भ। यह गोपनीयता, छुपाव, योजना, माता पर कुप्रभाव का द्योतक है। जातक घड़ियाल के सामान सिर वाला, सुन्दर मुख व भुजा, कछुवे के समान गति, चपटी नाक, श्यामवर्णी, कुशिल्पी होता है। इस पाद मे जातक विश्वनीय होता है। परन्तु दूसरे सभी लक्षण दूसरे पाद जैसे ही होते है। इन्हे चर्म रोग रहता है।
चतुर्थ चरण - इसका स्वामी गुरु है। इसमे चन्द्र, बुध, गुरु ☾ ☿ ♃ का प्रभाव है। कर्क 116।40 से 120।00 अंश। नवमांश मीन। यह भ्रम, अति प्रयास या संघर्ष (ग्रीक पौराणिकता अनुसार इसमे सर्प का कत्ल किया जाता है) खतरनाक धोखा, आमना-सामना, पिता के स्वास्थ पर दुष्प्रभाब का द्योतक है। जातक गौरवर्ण, मस्य सामान नेत्र, कोमल उदर, बड़ा वक्ष, लम्बी दाड़ी, पतले होंठ, बड़ी जांघे पतले घुटने वाला होता है।
इस पाद का जातक दूसरो को शिकार बनाने के बजाय खुद शिकार होता है। जीवन में सम्बन्ध बनाये रखने के लिये कठिन परिश्रम करता है। नक्षत्र दुष्प्रभाव मे हो, तो गंभीर मनोरोग होते है।
नक्षत्रो के चरण फल आचर्यों ने सूत्र रूप मे कहे है लेकिन अंतर बहुत है।
यवनाचार्य : आश्लेषा के प्रथम चरण मे संतान हीन, द्वितीय मे पराया काम करने वाला, नौकर या एजेन्ट, तृतीय मे रोगी, चतुर्थ मे गण्डांत रहित भाग मे सुभग या सौभाग्यशाली होता है। गण्डान्त मे अल्पायु होता है।
मनसागराचार्य : पहले चरण मे चोर, दूसरे मे निर्धन, तीसरे मे देश मे पूज्य, चौथे मे कुल भूषण होता है।
आश्लेषा नक्षत्र ग्रह चरण फल
भारतीय मतानुसार सूर्य, बुध, शुक्र की आपस मे पूर्ण या पाद दृष्टि नही होती है क्योकि सूर्य से बुध 28 अंश, शुक्र 48 अंश से अधिक दूर नही हो सकते।
सूर्य
↝ आश्लेषा सूर्य यदि चंद्र से दृष्ट हो, तो जातक दूसरो के काम आने वाला, परिवार के कारण ताकत और हिम्मत हारा हुआ होता है।
↝ आश्लेषा सूर्य यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक अपने परिजनो से घृणा करेगा, दूसरो को कष्ट पहुंचायेगा, जलीय रोगो से ग्रस्त होगा।
↝ आश्लेषा सूर्य यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक परिवार मे सम्मानित, धन के लिए शासन पर आश्रित होगा।
↝ आश्लेषा सूर्य यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक निर्धन, पीलिया या लकवा पीड़ित होगा।
आश्लेषा सूर्य चरण फल
प्रथम चरण - जातक अत्यधिक लालची, महा जिद्दी, जनहित मे कष्ट पाने वाला, व्यापार के लिए उन्मुख होता है। यदि अनुराधा या ज्येष्ठा मे लग्न हो, तो जातक देश के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा करेगा। वह साधु बनकर तीर्थ यात्रा करेगा, गरीबो की सेवा करेगा, पैर और घुटनो मे रोग होगा।
द्वितीय चरण - जातक दूसरो की राय अनुसार चलने वाला, हिंसक, धात लगाने मे माहिर, अपमान सहन करने वाला, दुर्गति पाने वाला होता है। यदि लग्न ज्येष्ठा मे हो, तो पिता की जल्दी मृत्यु और पत्नी की उन्नति मे रूकावट होती है।
तृतीय चरण - जातक पराजित, दुर्बल, दरिद्र, बदला लेने वाला, बन्धु वियोग से दुःखी, आहत होने पर दुःख देने वाला होता है। लग्न अभिजीत या उत्तराषाढ़ा मे हो, तो प्यार करने वाली पत्नी लेकिन पित्त दोष युक्त होगी।
चतुर्थ चरण - जातक उत्तम संचार शक्ति वाला, टाल-मटोल करने वाला, मिल-बाट कर खाने वाला, पराये घर मे रहने वाला, संतान सुखहीन होता है। एक भाई प्रसिद्ध और जातक उससे लाभ लेने वाला होगा। यदि यह चरण लग्न में हो, तो आंखो मे नीरसता व दाग होंगे।
चन्द्र
↝ आश्लेषा चंद्र यदि सूर्य से दृष्ट हो, तो जातक भवन निर्माण से सम्बंधित होगा, वह दूसरो का सहायक नही होगा, शासकीय निम्न श्रेणी का नौकर होगा।
↝ आश्लेषा चंद्र यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक क्रूर, परिवार का बदनुमा दाग, माता को कष्ट कारक होगा।
↝ आश्लेषा चंद्र यदि बुध से दृष्ट हो, तो जातक सेना या पुलिस मे कार्य रत होगा। पत्नी, संतान संपन्न होगा।
↝ आश्लेषा चंद्र यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक सदाचारी, व्यवहारी, परिचर्या मे कुशल, सुखी जीवन होगा।
↝ आश्लेषा चंद्र यदि शुक्र से दृष्ट हो, तो जातक को सभी सुख मिलेगे, वह जलीय और यौन रोगो से पीड़ित होगा।
↝ आश्लेषा चंद्र यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक झूठ बोलने वाला, माता के विरुद्ध, प्रवासी होता है।
आश्लेषा चन्द्र चरण फल
प्रथम चरण - जातक नायक, राजनीति मे सफल, ज्योतिष मे आध्यात्म शक्ति वाला, अन्वेषक या भविष्यवक्ता, सत्य व न्याय का पक्षधर, दयालु होता है।
द्वितीय चरण - जातक कटुभाषी, उद्विग्न, अपराध मे परिपूर्ण, आलसी होता है। गुस्सा इनकी नाक पर रखा होता है। यदि मंगल शनि या राहु की युति हो, और लग्न शतभिषा द्वितीय चरण मे हो, तो मिर्गी की बीमारी होती है।
तृतीय चरण - जातक हिप्नोटिस्ट, भेद लेने वाला और भेद देने वाला, निन्दा या अपमान नही सहने वाला होगा। जातक को परिजनो से कष्ट होता है। कामेन्द्रिया रोग ग्रस्त होती है।
चतुर्थ चरण - जातक घरेलू वातावरण मे रहने वाला, मनोरंजन करने वाला, जलप्रिय, धूर्त. कपटी, व्यसनी होता है। अनैतिक कार्यो से और दूसरो के धन का दुर्पयोग कर धन अर्जित करेगा।
मंगल
↝ आश्लेषा मंगल यदि सूर्य से दृष्ट हो, तो जातक साहसी, शिक्षण संस्थान का अध्यक्ष होगा।
↝ आश्लेषा मंगल यदि चन्द्र से दृष्ट हो, तो जातक सदैव रोगी रहेगा, बड़ी आर्थिक हानि होगी जिसके बारे मे हमेशा सोचता रहेगा।
↝ आश्लेषा मंगल यदि बुध से दृष्ट हो, तो जातक परिवार से निष्काषित, निम्न स्तर के कार्यकारी, रिस्तेदारो का सीमित दायित्व, तंग दिल होगा।
↝ आश्लेषा मंगल यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक राजनीति मे उच्च पद पर होगा।
↝ आश्लेषा मंगल यदि शुक्र से दृष्ट हो, तो जातक जातक धनी परिवार मे जन्म लेकर भी पारिवारिक झगड़ो के कारण निर्धन होगा।
↝ आश्लेषा मंगल यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक जमीन-जायदाद वाला होता है।
आश्लेषा मंगल चरण फल
प्रथम व चतुर्थ चरण - जातक मिल-बाट कर खाने वाला, दूसरे के गृह मे निवास करने वाला, लड़ाई-झगड़े को उत्सुक, व्यर्थ गर्व करने वाला, बात-बात पर गुस्सा करने वाला, दीर्धायु होता है।
◾ यदि प्रथम चरण मे चन्द्र की युति हो और लग्न भी इस चरण मे हो, तो लोहे के औजार से घायल, नेत्र रोग से पीड़ित होगा। राहु की युति हो, तो दम्पत्ति मे झगड़े होगे।
◾चतुर्थ चरण मे शनि की युति हो, तो पत्नी से यौन सम्बन्धो मे असंतुष्टि होने से दूसरी औरतो से सहवास करेगा।
द्वितीय व तृतीय चरण - जातक कृश, विकलांग, महा क्रोधी, जरा सा छेड़ने पर उत्तेजित होने वाला, अति कामुक, बदला लेने वाला, पाप आचरणी होगा।
यदि द्वितीय चरण में राहु से युत हो, तो दास-दासियो से अनैतिक प्रेम और यौन संबंध होगे और जातक मे आत्महत्या की प्रवृत्ति होगी।
↝ मतान्तर - तृतीय चरण में जातक निराश, क्रूर, नेत्र रोगी होता है। वैवाहिक जीवन मे सामंजस्य नही होगा। कुछ जातक पत्नी की हत्या कर कारावास का दण्ड पायेगे।
बुध
↝ आश्लेषा बुध यदि चन्द्र से दृष्ट हो, तो जातक जुलाहा, कपडा व्यवसायी, भवन निर्माणक होता है।
↝ आश्लेषा बुध यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक शास्त्रज्ञ, लालची और क्रूर, औजार या शस्त्र बनाने वाला होता है।
↝ आश्लेषा बुध यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक अतिबुद्धिमान, अच्छे-बुरे को समझने वाला, मृदुभाषी होता है।
↝ आश्लेषा बुध यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक अपने व्यवहार द्वारा लोगो से घृणा करेगा और शत्रुता मोल लेगा, परिवार से दूर रहेगा।
आश्लेषा बुध चरण फल
प्रथम और चतुर्थ चरण - जातक सुन्दर, व्यसनी, अनेक प्रकार के लाभ चाहने वाला, विष या जहरीले पदार्थ जैसे कीट नाशक आदि का व्यापारी, व्यापार मे धोखा देने वाला, षड्यंत्रकारी, पीड़ा देने वाला फेफड़ो का रोगी होता है।
↝ प्रथम चरण मतान्तर - जातक बुद्धिमान, सुन्दर, तौर-तरीके से काम करने वाला होगा।
↝ चतुर्थ चरण मतान्तर - जातक विज्ञान के क्षेत्र मे शिक्षित, केमिकल इंजीनियर, कृषि उत्पाद या खाद-बीज का व्यवसाय करेगा।
द्वितीय और तृतीय चरण - जातक धर्म और समाज का विरोध करने वाला, निर्धन, दरिद्री, मेला कुचेला रहने वाला, बदला कभी नही भूलने वाला, हत्यारा या जहर देने वाला, पेट्रोलियम पदार्थो का व्यवसायी, कामुक, दुःखी, द्विभार्या वाला होता है।
↝ मतान्तर - जातक सवांददाता या अभिकर्ता, पर्यटनी, रेशम या सूत या कपडा व्यापारी, नशीली वस्तुओ का आदी, पेट के रोगो से ग्रस्त होता है। दम्पत्ति मे 40 वे वर्ष तक झगड़े होते रहने के बाद मे सुधार होता है।
गुरु
↝ आश्लेषा गुरु यदि सूर्य से दृष्ट हो, तो जातक उच्च स्तर का राजनीतिज्ञ या सरकारी संस्था का अध्यक्ष होगा।
↝ आश्लेषा गुरु यदि चन्द्र से दृष्ट हो, तो जातक परिवार की तवाही का कारण और उस तवाही से प्राप्त धन-दौलत का उपभोग करेगा।
↝ आश्लेषा गुरु यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक धन, पत्नी, सम्पत्ति सम्पन्न होगा।
↝ आश्लेषा गुरु यदि बुध से दृष्ट हो, तो उत्तराधिकार मे बहुत सम्पत्ति मिलेगी, राजनीति मे उच्च पद पर होगा।
↝ आश्लेषा गुरु यदि शुक्र से दृष्ट हो, तो स्त्रिया उसके सानिध्य का भरपूर लाभ लेगी और वह इन सम्बन्धो का पूरा लाभ उठायेगा।
↝ आश्लेषा गुरु यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक पुलिस मे उच्च पद पर होगा और शक्ति व धन का आनंद लेगा।
आश्लेषा गुरु चरण फल
प्रथम और चतुर्थ चरण - जातक नृप तुल्य, विलासी, खौफ पैदा करने वाला, रक्षक, कामवासना की प्रबलता वाला होता है। स्त्री-पुरुष हमेशा साथ-साथ रहते है।
स्त्री जातक एक विष कन्या के सामान होती है और अपने पति के अपमान का बदला अवश्य लेती है। यदि शुक्र दुर्बल होता है तो विधुर होकर पुनः विवाह करता है।
द्वितीय और तृतीय चरण - जातक दानशील, सत्य तपोनिष्ठ, आदरणीय, कर्तव्यनिष्ठ संतान होगी। पत्नी दहेज़ मे विपुल संपत्ति लायेगी। यदि लग्न तृतीय चरण मे हो, तो पूर्व जन्मो के सुकर्मो के कारण विरासत मे धन-सम्पत्ति, स्वस्थ, सुखी जीवन पायेगा। उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी और अलग धर्म सिद्धांत स्थापित करेगा।
शुक्र
↝ आश्लेषा शुक्र यदि चन्द्र से दृष्ट हो, तो जातक की माता को कष्ट होता है।
↝ आश्लेषा शुक्र यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक बुद्धिमान, कलाओ का व्याख्याता होगा।
↝ आश्लेषा शुक्र यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक धूर्त लेकिन लोगो का मददगार होता है।
↝ आश्लेषा शुक्र यदि शनि से दृष्ट हो, तो जातक दुष्चरित्र, निर्धन, सुखी नही रह सकेगा।
आश्लेषा शुक्र चरण फल
प्रथम व चतुर्थ चरण - शुक्र सौन्दर्य व घृणा, भयानकता व भय देता है। जातक की आंखे छोटी और खौफनाक यानि विषधर के सामान, भय के कारण पूजित, महाकामी और विलासी, त्राटक मे रुचिवान, व्यसनी होता है।
↝ प्रथम चरण मे यदि चन्द्रमा से युत हो, तो वैवाहिक जीवन उथल पुथल होगा, कभी-कभी तो अलगाव, असामन्जस्य और तलाक होता है। मानसिक अनुरूपता का तो कई प्रश्न ही नही उठता है।
↝ चतुर्थ चरण मतान्तर - सरकार मे प्रतिष्ठित पद, शक्तियो का उपभोगी, राजनीति मे सबसे वांच्छित व्यक्ति फिर भी स्त्रियो के कारण सुखी नही होता है।
द्वितीय व तृतीय चरण - जातक दरिद्र, दुःखी, अकर्मण्य, कामुक, आलसी, क्रोधी, चतुर, अकारण दूसरो को क्षति पहुंचाने वाला, दण्ड देने में प्रवीण, विषैले प्राणियो का पालक, विषैले जीव-जंतु को वश मे करनेवाला होता है।
↝↝ तृतीय चरण मे लग्न हो और शुक्र चन्द्रमा से युत हो, तो जातक छोटी उम्र से ही व्यभिचारी होगा, जातक के 16 उम्र वर्ष के पूर्व ही यौन सम्बन्ध होते है।
शनि
↝ आश्लेषा शनि यदि सूर्य से दृष्ट हो, तो जातक पत्नी से प्राप्त सभी सुख व खान-पान से वंचित तथा माता को कष्ट दायक होगा।
↝ आश्लेषा शनि यदि चन्द्र से दृष्ट हो, तो जातक परिवार को कष्ट दायक होगा।
↝ आश्लेषा शनि यदि मंगल से दृष्ट हो, तो जातक शरीरिक रूप से कमजोर, शासक, सरकार से धन प्राप्त करेगा।
↝ आश्लेषा शनि यदि बुध से दृष्ट हो, तो जातक क्रूर सम्भाषण करने वाला, घमंडी होगा और अनावश्यक यात्राएं करेगा।
↝ आश्लेषा शनि यदि गुरु से दृष्ट हो, तो जातक कृषि से आय अर्जित करेगा, परिवार युक्त, प्रचुर धन-सम्पत्ति का स्वामी होगा।
↝ आश्लेषा शनि यदि शुक्र से दृष्ट हो, तो जातक आकर्षक, जल या जलीय वस्तु का व्यवसाय करेगा।
आश्लेषा शनि चरण फल
प्रथम व चतुर्थ चरण - जातक विद्वान, विवेकशील, विष विशेषज्ञ, गूढ़ विषयो का ज्ञाता, तिलस्मी या जादूगर होता है। कोई-कोई जातक धर्म और साधु-संत का रखवाला, दण्डाधिकारी, विधिवेत्ता होता है।
↝ अन्यत्र प्रथम चरण - जातक माता विहीन और निसंतान होगा। कुछ ज्योतिर्विदो का मत है कि जातक की माता जीवित होगी लेकिन व्यस्तता के कारण देखभाल नही कर सकेगी। व्यस्तता के अलावा अन्य कारण से जातक की माता की मृत्यु होगी।
↝ अन्यत्र चतुर्थ चरण - जातक पिता की सम्पत्ति नष्ट करेगा, पिता से कटु सम्बन्ध होगे। माता शराबी पति के कारण कष्ट उठायेगी।
द्वितीय व तृतीय चरण - जातक ऐश्वर्यशाली, सुख-दुःख दोनो देने वाला, दृढ़निश्चयी, क्षमा नही करने वाला, एहशान फरामोश, सर्वभक्षी, चकमा देने मे माहिर होता है।
↝ अन्यत्र द्वितीय चरण - जातक कमजोर, अति योग्य, वैज्ञानिक, रसायन उद्योग से सम्बंधित होता है। विदेश यात्राएं करेगा।
↝ अन्यत्र तृतीय चरण - जातक अनैतिक कार्यो से धन अर्जित करने वाला, संदिग्ध चरित्र, दलाल, अकारण क्रोधी होगा। यदि मंगल की युति हो, तो स्त्री जातक पिता से त्यक्त होगी, कुछ मामलो मे पिता से मां और बेटी दोनो चरित्र हीनता के कारण त्यक्त होगी।
आश्लेषा राहु चरण फल
प्रथम चरण - यदि लग्न भी इस चरण मे हो, तो सब बुराइयो से बचा रहेगा, दीर्घायु होगा।
द्वितीय चरण - इस चरण में लग्न, शनि, मंगल, चन्द्र हो, तो सात वर्ष तक जीवित रहेगा।
तृतीय चरण - जातक भावुक, तनावग्रस्त, डॉक्टर या केमिस्ट होगा। 40 वर्ष वे बाद व्यवसाय मे सफल होगा।
चतुर्थ चरण - जातक परिजनो से त्यक्त, परिवार से अलग, पत्नी से त्यक्त, एकांकी जीवन जीता है।
आश्लेषा केतु चरण फल
प्रथम व चतुर्थ चरण - जातक नर्स या डॉक्टर अथवा केमिस्ट, मित्रो से युक्त, जमीन-जायदाद वाला होगा।
द्वितीय व तृतीय चरण - जातक साहसी, माता का आश्रयदाता, धार्मिक, पिता से कष्ट, विज्ञान विषयो का ज्ञाता, धनी, पर्यटक होता है।