अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815

Graha Kilan "गृह कीलन




"गृह कीलन " का मतलब अपने वस्तुभवन के चारों तरफ एक ऐसा अद्रश्य बंधन लगाना जिससे की वास्तु भवन में रहने वाले सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों बच सकें ! बुरी बलाओं और तंत्र मन्त्र काले जादू , भूत प्रेत के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति घर कीलवाने हेतु लालायित रहता है !घर कीलवाना आवश्यक भी है आज कल तंत्र मंत्र के दुष्प्रभाव को देखते हुए !
.........पर हर किसी नीम हकीम तांत्रिक से घर कीलवाने में दोष भी है अक्सर देखने में आया है की घर किलवाने से सम्बंधित व्यक्ति के पित्र, देव, लक्ष्मी,बरकत , भी कीलित हो जाती है और भी बहुत नुकसान होता है ..........
..........घर किलने की प्रक्रिया महँगी और जटिल भी है प्रत्येक व्यक्ति को घर में रहना होता है जब घर किलन हो रहा हो !! घर किलन से पहले घर के देवता वस्तुभन देव और कुलदेवता कुल ऋषि कुल पित्र का पूजन होता है फिर दशो दिक्पाल के साथ साथ श्री जय श्री विजय की भी पूजा होती है इसी प्रकार अन्य देवी देवताओ की पूजा करनी पडती है और भी जटिल प्रक्रियाओं के बाद घर का किलन होता है !..................................................
मै आपको सबसे सस्ता सरल और दोष रहित साबर विधि से घर किलन बताता हूँ जिसे कोई भी मंगल शनि और अन्य शुभ मुहूर्त में कर सकता है ! सबसे पहले चारों कोने और घर में जितने गेट है उतने लोहे के कील मंगवा लें ! मुख्या दरबार के दो कील हों !! सभी किलों को पानी गंगाजल गोमूत्र और कच्चे दूध से धो लें.... फिर किलों पर सरसों का तेल और हनुमान जी वाला सिन्धुर लगायें ! फिर हनुमान जी का पूजन करें और हनुमानचालीसा के 40 या 108 पाठ करें हर पाठ के बाद किलों पर पांच-पांच फूंक लगाते रहें !इसी प्रकार 108 पाठ पूर्ण करें !! फिर पुरे घर में गुगुल या लोबान की धुप करें !गंगा जल छिडकें !फिर हनुमान चालीसा पढ़ते पढ़ते ही हर कोने में एक कील गढ़ते जाये हथोड़ी से ठोक कर ! इसी प्रकार सभी कोनो में और घर के सभी दरवाजों पर कील ठोकें फिर मुख्य द्वार पर दोनों तरफ एक एक कील ठोकें ! आपका घर कीलित हो चूका है हर प्रकार की बलाओ के मुक्ति हे


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...