अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815
Showing posts with label Mesh lagna/मेष लग्न. Show all posts
Showing posts with label Mesh lagna/मेष लग्न. Show all posts

Mesh lagna/मेष लग्न

Mesh lagna/मेष लग्न मेष लग्न के जातक शारीरिक रूप से कुछ गोलाई लिए हुए होते हैं. त्वचा की रंगत में थोड़ी लालिमा या नेत्रों में चमक होती है. अधिकांशतः देखा गया है कि मेष लग्न में जन्मे जातक अपनी उम्र से कम नज़र आते हैं.  मेष लग्न के जातक स्वभाव से दबंग,  उग्र परन्तु शीघ्र ही दूसरों पर प्रसन्न हो जाते हैं. प्रकृति से भ्रमण शील परन्तु घुटनों से रोग ग्रस्त होते हैं.  आप अत्यधिक क्रोधी तथा अपना कार्य चतुरता से निकलवाने में निपुण होते हैं. किसी भी विषय पर वाद-विवाद करने से आप नहीं हिचकिचाते हैं. मेष लग्न के जातक दूसरों के समक्ष अनावश्यक दिखावा करने में नहीं हिचकिचाते हैं.

मेष लग्न के जातक साहसी तथा अभिमानी होते हैं. अपने से की गयी विपरीत बात को मेष लग्न के जातक कतई पसंद नहीं करते. आपके जीवन के शरुआती वर्ष काफी संघर्ष पूर्ण होते हैं परन्तु अपने परिश्रम के बल पर आप जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. अपने परिश्रमी तथा पराक्रमी स्वभाव के कारण मेष लग्न के जातक अपने जीवन में मनवांछित मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाते हैं. जीवन में अपने परिश्रम के बल पर अर्जित की गई सांसारिक वस्तुओं का आप सुखमय उपभोग करते हैं . आपमें स्वाभिमान की भावना कूट-कूट कर भरी होती है इसलिए कहीं भी जाने पर आप उचित सम्मान की लालसा रखते हैं. मेष लग्न के जातकों का जीवन सामान्यतः सुखमय ही बीतता है.

मेष लग्न के जातक यदा कदा अपने क्रोधी एवं चंचल स्वभाव का अनावश्यक प्रदर्शन भी करते हैंतथा उदार स्वभाव भी दिखलाते हैं. दूसरों की समय और आवश्यकता अनुसार  मदद करने के कारण आप औरों के लिए आदरणीय भी होते हैं. मेष लग्न के जातक या तो अपने भाई बहनों में सबसे बड़े या अपने तेजस्वी गुणों के कारण सबसे आगे रहते हैं. अधिकाँश मेष लग्न के जातकों को जल से भय लगता है. युद्ध कला में निपुण तथा कोर्ट कचेहरी के मामलों में मेष लग्न के जातकों को सामान्यतः विजय ही मिलती है.

आप खाने में सब्जी कम पसंद करते हैं तथा खाना सदेव गर्म ही खाना चाहते है. स्वभाव से चंचल, कामुक तथा स्त्रियों के प्रति शीघ्र ही आकर्षित हो जाते हैं. लक्ष्मी आपके पास टिकती नहीं अपितु सदेव चलायमान रहती हैं. पूर्व दिशा की ओर बदने से आपको सफलता अवश्य ही मिलती है तथा जन्म स्थान से दूर जाने पर भाग्योदय की संभावना अधिक रहती है.

धार्मिक विचारों में मेष लग्न के जातकों का दृष्टिकोण भिन्न होता है. आप शक्ति के उपासक होते है. अपनी बात के धनी एवं शर्त के कट्टर होते हैं. मेष लग्न के जातक प्रायः किसी झगडे में पड़ना नहीं चाहते हैं परन्तु यदि कोई भी बात इनको पसंद ना आए तो सामने वाले को सबक सिखाये बिना नहीं मानते.

मेष लग्न की विशेषताएं – Mesh Lagna ki Kundali – Aries Lagna

मेष राशि (Mesh rashi) का स्वामी मंगल है, इसलिए इस लग्न के जातक में मुख्यत मंगल के प्रभाव या ऊर्जा को देखा जा सकता है! इन लोगों में साहस की कमी नहीं होती है और स्वतन्त्र रूप से कार्य करने में ये ज्यादा सहज महसूस करते हैं! ये हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहते हैं और इसलिए कई बार परेशानियों में भी उलझ जाते हैं! इनमे स्वाभिमान, साहस की कोई कमी नहीं होती पर कभी कभी ये अभिमानी भी हो जाते हैं! यदा कदा उग्र, ज़िद्दीपन स्वभाव नजर आता हैं, पर इनमे उदारता और दूसरों की मदद करने की भी लालसा रहती है ! ये मेढ़े की तरह सीधा चलना पसंद करते हैं । चर राशि होने से हमेशा चलायमान रहते हैं । अग्नि तत्त्व व् क्षत्रिय वर्ण होने से इन जातकों में ऊर्जा की अधिकता होती है । अतः इनके कार्यों में जल्दबाजी, बिना विचार किये, कोई योजना बनाये सीधा क्रियान्वयन मेंलग जाना सहज ही देखने को मिल जाता है । इस वजह से इन्हें नुक्सानदायक परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं । इनकी एक बात बहुत ख़ास है की ये अन्य किसी भी राशि की तुलना में बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं । मुसीबत में मित्रों का साथ कभी नहीं छोड़ते वरन मित्रों से पहले ही प्रतिक्रिया भी दे देते हैं । वैसे तो मित्रता चुनाव करके की नहीं जाती है, परन्तु यदि की जाये तो मेष लग्न के जातक को प्राथमिकता दी जा सकती है ।

मेष लग्न के नक्षत्र: Mesh Lagna Nakshatra

मेष राशि अश्विनी नक्षत्र के चार चरण, भरणी नक्षत्र के चार चरण व् कृत्तिका के प्रथम चरण से बनती है! इसका विस्तार 0 से 30 अंश तक होता है!

लग्न स्वामी : मंगल (Mars)
तत्व: अग्नि
जाति: क्षत्रिय
लिंग: पुरुष
अराध्य/इष्ट : भगवन शिव,भैरों,हनुमान
मेष लग्न के लिए शुभ/कारक ग्रह – Shubh Grah / Karak grah Mesh Lagn – Aries Ascendant
ध्यान देने योग्य है की यदि कुंडली के कारक ग्रह (Karak Grah) भी तीन, छह, आठ , बारहवे भाव या नीच राशि में स्थित हो जाएँ तो अशुभ हो जाते हैं । ऐसी स्थिति में ये ग्रह अशुभ ग्रहों की तरह रिजल्ट देते हैं । आपको ये भी बताते चलें की अशुभ या मारक ग्रह भी यदि छठे, आठवें या बारहवें भाव के मालिक हों और छह , आठ या बारह भाव में या इनमे से किसी एक में भी स्थित हो जाएँ तो वे विपरीत राजयोग का निर्माण करते हैं । ऐसी स्थिति में ये ग्रह अच्छे फल प्रदान करने के लिए बाध्य हो जाते हैं । यहां ध्यान देने योग्य है की विपरीत राजयोग केवल तभी बनेगा यदि लग्नेश बलि हो । यदि लग्नेश तीसरे छठे , आठवें या बारहवें भाव में अथवा नीच राशि में स्थित हो तो विपरीत राजयोग नहीं बनेगा ।


मंगल : Mars

मंगल मेष लग्न (Mesh Lagna) में लग्न के साथ अष्टम भाव का भी स्वामी होता है! परन्तु लग्न का स्वामी मुख्यत शुभ फल हो प्रदान करता है! इसलिए मंगल मेष लग्न की कुंडली में कारक ग्रह माना जायेगा !

चंद्र : Moon

चौथे घर का स्वामी है । अतः मेष लग्न में कारक होता है ।

सूर्य: Sun

सूर्य मेष लग्न की कुंडली में पंचमेश का स्वामी होता है और इसी कारण कारक ग्रह माना जाता है !


गुरु : Jupiter

नवें , बारहवें का मालिक होने से इस कुंडली में कारक बनता है ।

शनि : saturn

दसवें , ग्यारहवें का मालिक है व् लग्नेश का अति शत्रु है । अतः मेष लग्न की कुंडली में शनि देव सम ग्रह होते हैं ।

मेष लग्न के लिए अशुभ/मारक ग्रह – Ashubh Grah / Marak grah Mesh Lagn – Aries Ascendant
शुक्र : Venus

दुसरे व् सातवें घर का मालिक होने से मारक है ।

बुद्ध : Mercury

तीसरे व् छठे घर का स्वामी है । अतः मारक है।

कोई भी निर्णय लेने से पूर्व कुंडली का उचित विवेचन अवश्य करवाएं ! आपका दिन शुभ व् मंगलमय हो!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...