अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815

कुण्‍डली में कारक ग्रह और भाग्‍योदय ग्रह (Your lucky planet) | कारक, अकारक और मारक ग्रह:-

कुण्‍डली में कारक ग्रह और भाग्‍योदय ग्रह (Your lucky planet) | कारक, अकारक और मारक ग्रह:-

Karak graha, Akarak, Marak grah & Lucky planet

कारक ग्रह और भाग्‍योदय ग्रह

कारक ग्रह: 
‘कारक’ ग्रह के निर्धारण की विभिन्न विधियां इस प्रकार हैं: 

1. महर्षि पाराशर तथा अन्य आचार्यों ने द्वादश भावों के कारक ग्रह इस प्रकार बताए हैं। 
प्रथम भाव- सूर्य, 
द्वितीय भाव-बृहस्पति, 
तृतीय भाव- मंगल, 
चतुर्थ भाव - चंद्रमा व बुध, 
पंचम भाव- बृहस्पति, 
षष्ठ भाव- मंगल व शनि, 
सप्तम भाव - शुक्र, 
अष्टम भाव- शनि, 
नवम भाव - बृहस्पति व सूर्य, 
दशम भाव- सूर्य, बुध, बृहस्पति व शनि, एकादश भाव- बृहस्पति और 
द्वादश भाव- शनि। 

2. स्थिर कारक: 
सूर्य- पिता का, 
चंद्रमा-माता का, 
बृहस्पति-गुरु व ज्ञान का, 
शुक्र पत्नी व सुख का, 
बुध-विद्या का, 
मंगल भाई का, 
शनि नौकर का और राहु म्लेच्छ का स्थिर कारक है। 

3. जैमिनी चर कारक: यह ग्रहों के अंशों पर निर्भर करता है। 
सर्वाधिक अंश वाले ग्रह को ‘आत्म कारक’, उससे कम अंश वाले ग्रह को ‘अमात्य कारक’, उससे कम अंश वाले को ‘भ्रातृ कारक’, 
उससे कम अंश वाले को ‘पुत्र कारक’ और सबसे कम अंश वाले ग्रह को ‘दारा कारक’ या पत्नी कारक’ की संज्ञा दी जाती है। 

‘आत्म’ और ‘अमात्य’ कारक जातक का भला करते हैं। राहु/केतु कोई कारक नहीं होते। 

यदि लग्नेश ही आत्म कारक हो तो उसकी दशा बहुत शुभकारी होती है। 
‘आत्म’ कारक ग्रह यदि अष्टमेश भी हो तो उसके शुभ फल में कमी आती है। 

4. योगकारक: प्रत्येक ग्रह केंद्र (1, 4, 7, 10 भाव) का स्वामी होकर निष्फल होता है, परंतु त्रिकोण (1,5,9 भाव) का स्वामी सदैव शुभ फल देता है। एक ही ग्रह केंद्र और त्रिकोण का एक साथ स्वामी होने पर ‘योगकारक’ (अति शुभ फलदायी) बन जाता है। जैसे सिंह राशि के लिए मंगल, और तुला लग्न के लिए शनि ग्रह। लग्नेश केंद्र और त्रिकोण दोनों का स्वामी होने से सदैव योगकारक की तरह शुभफलदायी होता है। लग्नेश को 6, 8, 12 भाव के स्वामित्व का दोष नहीं लगता। 

5. परस्पर कारक: जब ग्रह अपनी उच्च, मूलत्रिकोण या स्वराशि के होकर केंद्र में स्थित होते हैं तो ‘परस्पर कारक’ (सहायक) होते हैं। दशम भाव में स्थित ग्रह अन्य कारकों से अधिक फलदायी होता है। कुछ आचार्य पंचम भाव में बलवान शुभ ग्रह को भी ‘कारक’ की संज्ञा देते हैं। 

जब कोई ज्‍योतिषी (Astrologer) आपसे कहता है कि आपका भाग्‍योदय होने वाला है, या कहे कि आपका अच्‍छा समय चल रहा है या कहे कि फलां दौर आपका सबसे अनुकूल समय था, तो उस समय ज्‍योतिषी आपकी कुण्‍डली (Kundali) के कारक ग्रह की दशा को देख रहा होता है। पारम्‍परिक भारतीय ज्‍योतिष और कृष्‍णामूर्ति पद्धति (KP) में कारक ग्रहों के अर्थ अलग अलग होते हैं। पहले हम यह समझ लें कि कारक ग्रह और भाग्‍यशाली ग्रह (Your lucky planet) कौनसे हैं और हमारी कुण्‍डली का किस प्रकार प्रभावित करते हैं।

कृष्‍णामूर्ति के अनुसार जीवन की किसी भी घटना के घटित होने में कुछ ग्रहों (Planet) की विशिष्‍ट भूमिका होती है। किस ग्रह की कितनी भूमिका है, उसका समय क्‍या है, यह जानने के लिए हम उस घटना से संबंधित भाव और ग्रहों का अध्‍ययन करते हैं। कृष्‍णामूर्ति पद्धति के अनुसार विश्‍लेषण करने पर हम पाते हैं विवाह (Marriage) कराने वाले कारक ग्रह अलग हैं और नौकरी दिलाने वाले अलग, इसी प्रकार जीवन की कमोबेश हर घटना में कुछ कारक ग्रहों की भूमिका होती है। मसलन दूसरे, छठे और दसवें भाव के कारक (Significator) ग्रह आपको नौकरी (Job) दिलाते हैं और दूसरे, पांचवें, सातवें और ग्‍यारहवें भाव के कारक ग्रह आपके विवाह के लिए देखे जाएंगे।

पाराशरीय पद्धति (Parashar method) में कारक ग्रहों की भूमिका कुछ अलग है। पाराशर कहते हैं किसी भी कुण्‍डली में एक केन्‍द्र (First, fourth, seventh or tenth house) और एक त्रिकोण (one, five or nine) का अधिपति उस कुण्‍डली का कारक ग्रह है। यह कारक ग्रह इतना बलवान होता है कि कई बार लग्‍न अधिपति (Lagna lord) और राशि अधिपति (Moon sign lord) की तुलना में भी अधिक प्रबलता से परिणाम देता है।

जब किसी जातक की कुण्‍डली में कारक ग्रह की दशा आती है तो चाहे कम या अधिक जातक को लाभ होता है। जीवन के जिस काल में कारक ग्रह की दशा आएगी, वह काल जातक के लिए सर्वश्रेष्‍ठ समय होगा। जब बात उपचारों की आती है तो ज्‍योतिषी सबसे पहले आपकी कुण्‍डली के कारक ग्रह का ही उपचार करना चाहेगा। और अगर कारक ग्रह की दशा चल रही हो तो उस दौर में कारक ग्रह को बलवान बनाना जातक के लिए सर्वाधिक अनुकूल और परिणाम देने वाला सिद्ध होता है।

कारक ग्रह की महादशा (Mahadasha) हो, अंतरदशा हो (Anthardasha), प्रत्‍यंत्‍र दशा (Pratyantar dasha) हो या चाहे कारक ग्रह का अनुकूल गोचर (Transit) ही क्‍यों न चल रहा हो, वह साल, महीना, दिन अथवा घंटा भी आपके लिए अनुकूल (Favorable) होगा। आइए देखते हैं कि किस लग्‍न (Lagna) में कौनसा ग्रह कारक होता है और उसे किस प्रकार बल दिया जा सकता है।

मेष लग्‍न (Mesha lagna)
मेष लग्‍न की कुण्‍डली में कोई एक ऐसा ग्रह नहीं होता जो एक केन्‍द्र और एक त्रिकोण का अधिपति हो। ऐसे में पंचम भाव जो कि कुण्‍डली का त्रिकोण है, का अधिपति सूर्य है। ऐसे में मेष लग्‍न में सूर्य कुण्‍डली का कारक ग्रह होगा। किसी मेष लग्‍न के जातक को सूर्य की दशा, अंतरदशा में माणक पहनने की सलाह दी जा सकती है। बशर्ते सूर्य कोई अन्‍य योगकारक युति न बना रहा हो। ऐसे में हम कहेंगे कि मेष लग्‍न की कुण्‍डली में लग्‍न का अधिपति मंगल (Mars) और पंचम भाव का अधिपति सूर्य (Sun) कारक ग्रह हैं।

वृषभ लग्‍न (Vrishubha lagna)
वृषभ लग्‍न में एक केन्‍द्र और एक त्रिकोण का अधिपति शनि होता है। यह नौंवे और दसवें घर का अधिपति होता है। वृषभ लग्‍न वाले जातकों के लिए शनि की दशा, अंतरदशा अथवा प्रत्‍यंतर दशा कमोबेश अनुकूल होती है। अगर दिन देखा जाए तो शनि का नक्षत्र और दिन का कोई समय देखा जाए तो शनि की होरा वृषभ लग्‍न के जातकों के लिए अनुकूल साबित होती है। ऐसे में हम कहेंगे कि वृषभ लग्‍न में शुक्र (Venus) लग्‍नाधिपति होने के कारण और शनि (Saturn) कारक ग्रह हैं।

मिथुन लग्‍न (Mithuna lagna)
मिथुन द्विस्‍वभाव लग्‍न है। इसके साथ ही लग्‍न और त्रिकोण का अधिपति बुध ही है। प्रथम, पंचम और नवम भाव को त्रिकोण माना जाता है। ऐसे में बुध लग्‍न और चतुर्थ भाव का अधिपति होने के कारण कुण्‍डली का प्रमुख कारक ग्रह साबित होता है। इसके साथ ही पंचम भाव का अधिपति शुक्र भी मिथुन लग्‍न में अनुकूल प्रभाव देने वाला होता है। शुक्र के दूषित नहीं होने पर हम कह सकते हैं कि मिथुन लग्‍न में बुध (Mercury) और शुक्र (Venus) कारक ग्रह हैं।

कर्क लग्‍न (Karka lagna)
इस लग्‍न में पंचम भाव यानि त्रिकोण तथा दशम भाव यानि केन्‍द्र का अधिपति मंगल ही है। ऐसे में कर्क लग्‍न में सर्वाधिक शक्तिशाली ग्रह मंगल होता है। यही इस लग्‍न का कारक ग्रह है। अगर मंगल अनुकूल स्थिति में नहीं बैठा है और अनुकूल ग्रहों से युति नहीं बना रहा है तो जातक को मूंगे की अंगूठी अथवा लॉकेट पहनाया जा सकता है। कर्क राशि का अधिपति चंद्रमा है। ऐसे में कर्क लग्‍न के दो कारक ग्रह हमें मिलते हैं मंगल (Mars) और चंद्रमा (Moon)।

सिंह लग्‍न (Simha lagna)
सिंह लग्‍न में भी मंगल ही कारक ग्रह की भूमिका में दिखाई देता है। चौथे भाव में स्थित वृश्चिक राशि और नवम भाव में स्थित मेष राशि का आधिपत्‍य मंगल के पास ही है। ऐसे में वह एक केन्‍द्र और एक त्रिकोण का अधिपति बनकर उभरता है। चूंकि सिंह राशि का स्‍वामी सूर्य है। ऐस में सिंह लग्‍न के जातकों के लिए सूर्य (Sun) और मंगल (Mars) कारक ग्रह हैं। ग्रहों की स्थिति के अनुसार उन्‍हें मूंगा अथवा माणक पहनाया जा सकता है। साथ ही सूर्य और मंगल की दशा, अंतरदशा, नक्षत्र और होरा भी जातक के लिए अपेक्षाकृत अनुकूल साबित होंगे।

कन्‍या लग्‍न (Kanya lagna)
कन्‍या राशि का अधिपति बुध है। यहां लग्‍न यानी त्रिकोण और केन्‍द्र यानी दशम भाव का अधिपति बुध ही है। ऐसे में इस लग्‍न वाले जातकों के लिए बुध ही कारक ग्रह होगा। इसके साथ ही नवम भाव यानी त्रिकोण का अधिपति शुक्र है। भले ही कन्‍या लग्‍न में दूसरे भाव का अधिपति होने के कारण शुक्र की उतनी शुभता नहीं रहती है, लेकिन बुध का मित्र होने के कारण शुक्र को भी भाग्‍यकारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कन्‍या लग्‍न में बुध (Marcury) और शुक्र (Venus) कारक ग्रह होंगे और जातक को आवश्‍यकता के अनुरूप पन्‍ना अथवा डायमंड पहनाया जा सकता है।

तुला लग्‍न (Tula lagna)
हालांकि इस लग्‍न का अधिपति शुक्र है, लेकिन शुक्र का मित्र शनि एक केन्‍द्र यानी चौथे भाव और एक त्रिकोण यानी पांचवे भाव का अधिपति है। दूसरे कोण से देखें तो तुला राशि में शनि उच्‍च का होता है। ऐसे में अगर किसी जातक का तुला लग्‍न है और शनि अनुकूल स्थिति में बैठा हो तो जातक जीवन में बहुत प्रगति करता है। शनि की दशा, अंतरदशा, नक्षत्र और होरा में अनुकूल परिणाम प्राप्‍त करता है। भले ही शुक्र लग्‍न के साथ अष्‍टम भाव का अधिपति हो, लेकिन तुला लग्‍न में शनि (Saturn) और शुक्र (Venus) दोनों ही कारक ग्रह की भूमिका में होते हैं।

वृश्चिक लग्‍न (Vrishuchik lagna)
यह कुछ कठिन लग्‍न है। वृश्चिक लग्‍न का स्‍वामी मंगल है, लेकिन मंगल की दूसरी राशि मेष छठे भाव का प्रतिनिधित्‍व करती है। दूसरी ओर एक त्रिकोण का स्‍वामी गुरु है, लेकिन गुरु की ही एक राशि धनु दूसरे भाव का प्रतिनिधित्‍व कर रही है। दूसरे त्रिकोण नवम भाव का स्‍वामित्‍व चंद्रमा के पास है। ऐसे में मात्र चंद्रमा ही पूर्णतया शुद्ध होकर वृश्चिक लग्‍न का कारक ग्रह बनता है, लेकिन चंद्रमा का उपचार भी गले में मोती का लॉकेट बनाकर पहनाने से नहीं किया जाता। ऐसे में वृश्चिक लग्‍न के जातकों को आंशिक रूप से गुरु, आंशिक रूप से मंगल (Mars) और सावधानी से चंद्रमा (Moon) का उपचार बताया जा सकता है।

धनु लग्‍न (Dhanu lagna)
धनु राशि का स्‍वामी गुरु है। चूंकि लग्‍न त्रिकोण का भाग है और एक केन्‍द्र यानी चतुर्थ भाव में पड़ रही राशि मीन का आधिपत्‍य भी गुरु के पास है। दूसरी ओर नवम भाव यानी त्रिकोण का स्‍वामी सूर्य भी है। ऐसे में धनु लग्‍न में हमें दो कारक ग्रह मिलते हैं। गुरु और सूर्य। धनु लग्‍न के जातक को गुरु के रत्‍न पुखराज अथवा सुनहला अथवा सूर्य के रत्‍न माणक का उपचार बताया जा सकता है। सामान्‍य तौर पर धनु लग्‍न के जातकों को गुरु (Jupiter) और सूर्य (Sun) की दशा, अंतरदशा, नक्षत्र और होरा में अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होते हैं।

मकर लग्‍न (Makar lagna)
मकर राशि का अधिपति शनि है। शनि का मित्र शुक्र ही इस लग्‍न का कारक ग्रह साबित होता है। शुक्र की पहली राशि वृषभ मकर लग्‍न में पंचम भाव और दूसरी राशि तुला दशम भाव का प्रतिनिधित्‍व करती है। ऐसे में एक केन्‍द्र और एक त्रिकोण का अधिपति होने के कारण शुक्र ही इस लग्‍न का कारक है, दूसरी ओर शनि तो प्रभावी भूमिका निभाता ही है। ऐसे में मकर लग्‍न के जातकों को अनुकूलता प्राप्‍त करने के लिए शुक्र (Venus) रत्‍न हीरा अथवा जरिकॉन का उपयोग करना चाहिए। कुछ मामलों में शनि (Saturn) की अनुकूलता के लिए सावधानी से नीलम धारण करना चाहिए।

कुंभ लग्‍न (Kumbh lagna)
कुंभ राशि का अधिपति शनि है, लेकिन शनि की ही दूसरी राशि मकर यहां बारहवें भाव का प्रतिनिधित्‍व्‍ कर रही है। ऐसे में कुंभ लग्‍न में आंख मूंदकर शनि का उपचार तो किया ही नहीं जा सकता। लेकिन शुक्र यहां फिर एक केन्‍द्र और ए‍क‍ त्रिकोण का अधिपति बनकर उभरता है। इस बार शुक्र की पहली राशि वृषभ कुंभ लग्‍न के चौथे भाव और दूसरी राशि तुला नवम भाव यानी त्रिकोण का आधिपत्‍य लिए हुए है। ऐसे में शुक्र का रत्‍न हीरा अथवा जरिकॉन इन जातकों को पहनाया जा सकता है। शुक्र (Venus) की दशा, अंतरदशा, नक्षत्र अथवा होरा इन जातकों के लिए अनुकूल साबित होती है।

मीन लग्‍न (Meen lagna)
मीन राशि का अधिपति गुरु है। लग्‍न खुद केन्‍द्र और त्रिकोण दोनो है। गुरु की ही राशि धनु केन्‍द्र यानि दसवें भाव का प्रतिनिधित्‍व कर रही है। ऐसे में मीन लग्‍न का कारक ग्रह गुरु (Jupiter) ही होगा। इसके साथ पंचम भाव का चंद्रमा अगर निर्दोष हो, यानी किसी पाप ग्रह अथवा छह आठ बारह भाव के अधिपति के साथ न हो तो चंद्रमा भी कारक भी भूमिका निभाता है। ऐसे में मीन लग्‍न के जातक को गुरु के रत्‍न पुखराज और सुनहला तथा चंद्रमा (Moon) के रत्‍न मोती का उपचार बताया जा सकता है। इन जातकों के लिए गुरु की दशा, अंतरदशा, नक्षत्र और होरा अनुकूल सिद्ध होते हैं।

आमतौर पर लोगों को अपनी राशि तो फिर भी पता होती है, लेकिन लग्‍न के बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में किसी ऑनलाइन टूल से आपको अपनी अपनी कुण्‍डली बना लेनी चाहिए, अगर ऑफलाइन बनी हुई है तो उसमें देखिए कि बीचों बीच जो भाव होता है, उसमें एक अंक लिखा हुआ होता है। आमतौर पर लग्‍न को “ल.” लिखकर इंगित किया जाता है। इस लग्‍न में जो अंक लिखा हुआ मिले, वही आपकी राशि है। मसलन एक लिखा हो तो मेष, दो वृषभ, तीन मिथुन, चार कर्क, पांच सिंह, छह कन्‍या, सात तुला, आठ वृश्चिक, नौ धनु, दस मकर, ग्‍यारह कुंभ और बारह लिखा हो तो अपना लग्‍न मीन जानिए। आपकी कुण्‍डली में जिस राशि में चंद्रमा हो, वह आपकी चंद्र राशि कहलाएगी।

कुंडली में कारक, अकारक और मारक ग्रह:-



मारक ग्रह

निम्न ग्रह पीड़ित होने पर अधिक हानिकारक (मारक) बन जाते हैं:- 
1. अष्टमेश 
2. अष्टम भाव पर दृष्टिपात करने वाले ग्रह। 
3. अष्टम भाव स्थित ग्रह 
4. द्वितीयेश और सप्तमेश 
5. द्वितीय और सप्तम भाव स्थित ग्रह 
6. द्वादशेश 
7. 22वें द्रेष्काॅण का स्वामी 
8. गुलिका स्थित भाव का स्वामी 
9. ‘गुलिका’ से युक्त ग्रह। 
10. षष्ठेश, व षष्ठ भाव में स्थित पापी ग्रह आदि। 

‘कारक’ व ‘मारक’ फलादेश 

1. एक बली ‘कारक’ ग्रह अपनी भाव स्थिति, स्वामित्व भाव और दृष्ट भाव को शुभता प्रदान करता है। 
2. केंद्र (1, 4, 7, 10) भाव में स्थित ‘कारक’ की दशा पूर्ण शुभ फल देती है। पनफर (2, 5, 8, 11) भाव में स्थित ‘कारक’ की दशा मध्यम फल’ और अपोक्लिम (3, 6, 9, 12) भाव में स्थित ‘कारक’ की दशा साधारण फल देती है। यह फलादेश ग्रह की दशा-भुक्ति में जातक को प्राप्त होता है। 
3. पापकत्र्तरी योग में तथा पाप दृष्ट ‘कारक’ के शुभ फल में कमी आती है। 
4. वक्री ‘कारक’ शुभ ग्रह अधिक शुभ फलदायी होता है। 
5. किसी भाव का ‘कारक’ यदि उसी भाव में स्थित हो तो उस भाव संबंधी फल में कमी या कठिनाई देता है। यह स्थिति ‘कारको भाव नाशाय’ के नाम से प्रसिद्ध है। 
6. एक ‘कारक’ ग्रह की दशा में अन्य ‘कारक’ की भुक्ति उत्तम फलदायी होती है। 
7. ‘कारक’ ग्रह की दशा में संबंधित ‘मारक’ ग्रह की भुक्ति निम्न फल देती है। 
8. यदि ‘कारक’ और ‘मारक’ ग्रहों में दृष्टि आदि का संबंध न हो तो ‘मारक’ ग्रह की भुक्ति कष्टकारी होती है। 
9. एक ‘मारक’ ग्रह की दशा में अन्य ‘मारक’ ग्रह की भुक्ति अत्यंत अशुभ फल देती है। 
10. जब किसी भाव का ‘कारक’ उस भाव से 1, 5, 9 भाव में गोचर करता है और बलवान (स्वक्षेत्री या उच्च) होता है तो उस भाव का उत्तम फल व्यक्ति को मिलता है। 
11. गोचर में भावेश और भाव ‘कारक’ की युति, दृष्टि आदि संबंध होने पर उस भाव संबंधी शुभ फल प्राप्त होता है। एक साथ ‘कारक’ और ‘मारक’ फलादेश दर्शाती कुंडली

उदाहरण:-
प्रस्तुत है श्री लाल बहादुर शास्त्री की कुंडली विवेचन, पूर्व प्रधानमंत्री जन्म समय राहु दशा बाकी- 10 वर्ष 7 मास 19 दिन। लग्नेश बृहस्पति पंचम भाव और मित्र राशि में स्थित होकर ‘कारक है। उसकी लग्न भाव और नवम भाव स्थित दशमेश बुध व पंचमेश मंगल पर दृष्टि है। नवमेश सूर्य और दशमेश बुध का राशि विनिमय ‘राजयोग’ का निर्माण करते हैं। बुध की दशा में उन्हें राजयोग का फल अन्य भुक्तियों में मिला और बुध-गुरु की दशा-भुक्ति में वे प्रधानमंत्री बने। बुध सप्तमेश (मारक) भी है। बुध की दशा में द्वितीय भाव स्थित द्वि तीयेश (मारक) शनि की भुक्ति ने प्रबल मारकेश का फल दिया। उनकी ताशकंत में अचानक हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...