बुध
नियम :-
1. अंडे, शराब, मांस, मछली, तम्बाकू, एवं धूम्रपान का सेवन न करें । नशा नहीं करें ।
2. दांत साफ़ रखे और नाक छिदवाये।
3. बहन, बेटी अथवा छोटी कन्या का सम्मान करें।
4. व्यापार में ईमानदार रहें। बुध को अपने अनुकूल करने के लिए बहन, बेटी व बुआ को इज्जत दें व उनका आशीर्वाद लेते रहें। शुभ कार्य (मकान मुर्हूत) (शादी-विवाह) के समय बहन व बेटी को कुछ न कुछ अवश्य दें व उनका आशीर्वाद लें। कभी-कभी (नपुंसक) का आशीर्वाद भी लेना चाहिए।
5. घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
6. अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
7. तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
8. अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
9. बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए, हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
उपाय :-
1. भगवान विष्णु की पूजा करें। विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।
2. दुर्गा जी की आराधना करें।, दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन करें। कुँवारी कन्या का पूजन करें।
3. बुधवार का व्रत करे। मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नम: का विधि पूर्वक जप करें ।
4. बहन को उपहार भेंट करें।
5. बकरी या तोते को पाले या सेवा करे।
6. गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए। बुध की दशा में सुधार के लिए भी कल्याणकारी कहा गया है। रविवार को छोड़कर अन्य दिन नियमित तुलसी में जल देने से बुध की दशा में सुधार होता है। अनाथों एवं गरीब छात्रों की सहायता करने से बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है। मौसी, बहन, चाची बेटी के प्रति अच्छा व्यवहार बुध ग्रह की दशा से पीड़ित व्यक्ति के लिए कल्याणकारी होता है।
7. बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।
दान : -
1. बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं को बुधवार के दिन बुध की होरा एवं इसके नक्षत्रों (अश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) में सुबह अथवा शाम को करना चाहिए।
दान करने वाली वस्तुएँ- हरी घास, साबुत मूंग, पालक, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे व नीले रंग के कपड़े, हाथी के दांतों से बनी वस्तुएँ इत्यादि।
दान करने वाली वस्तुएँ- हरी घास, साबुत मूंग, पालक, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे व नीले रंग के कपड़े, हाथी के दांतों से बनी वस्तुएँ इत्यादि।
2. बुध से संबंधित वस्तुओं का दान बुधवार के दिन सुबह में जरूरतमंद कम आयु की कन्या को दान देना चाहिए यदि यह सम्भव नहीं हो सके तो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान दे।
3. कन्याओं को हरे वस्त्र और हरी चुडिया दान करे। साबुत हरे मुंग का दान करे। हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम दान के लिए के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है।
No comments:
Post a Comment