Panna dharan karne ki vidhi
पन्नाधारण करने की विधि और उसके फायदे
पन्ना धारण करने का मंत्र
Panna dharan karne ka mantra
पन्ना धारण कैसे करें, पन्ना धारण करने का मंत्र, पन्ना धारण करने के लाभ, पन्ना धारण करने के फायदे और विधि, पन्ना किसे पहनना चाहिए,
पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। यह तोते के पंख की तरह हरा एवं मयूरपंख के समान होता है। जातक की कुंडली में यदि बुध ग्रह का प्रभाव हो तो इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक पन्ना, बुध ग्रह का रत्न होता है। मुख्य रूप से जाम्बिया और स्कॉटलैंड की खानों से निकला पन्ना बहुत बेहतर माना जाता है।
pannadharankarne ka mantra
इस रत्न का रंग हलके तोतिये रंग से लेकर गाढे हरे रंग तक हो सकता है। पारदर्शी और बिना काले रेशे वाला पन्ना बहुत महंगा होता है। और अगर यह पन्ना सस्ता मिल रहा है तो समझ लें की वह पन्ना सही नहीं है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह के शुभ प्रभाव होने पर ही पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। पन्ना धारण करने से दिमाग के कार्य करने की क्षमता तीव्र होती है और व्यक्ति पढ़ाई, लिखाई, व्यापार आदि में सफलता प्राप्त करने लगता है।
पढ़ने वाले लोगों को कुंडली का निरिक्षण करवाकर पन्ना धारण करना चाहिए। इससे बुद्धि का विकास होता है क्योंकि शैक्षिक जीवन में बुध ग्रह की अहम् भूमिका होती है। व्यापारी भी अपने व्यापार में उन्नति के लिए पन्ना धारण कर सकते है। हिसाब आदि के कामों से जुड़े जातकों को पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए।
इसके अलावा अभिनय और फ़िल्मी क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी पन्ना धारण करना चाहिए क्योंकि बुध ग्रह का इन क्षेत्रों में खास प्रभाव होता है। परन्तु इस रत्न को धारण करने के लिए ज्योतिषी सलाह लेना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि यदि कुंडली में बुध ग्रह का सही प्रभाव नहीं हुआ तो यह रत्न आपके जीवन में कठिनाइयाँ ला सकता है। इसलिए अगर आपको किसी ने पन्ना धारण करने की सलाह दी है तो निम्नलिखित बातों का जरुर ध्यान रखें।
पन्ना धारण करने की विधि
यदि आप बुध देव के रत्न, पन्ने को धारण करना चाहते है, तो 3 से 5 कैरेट के पन्ने को स्वर्ण या चाँदी की अंगूठी में जड्वाकर किसी भी शुक्ल पक्ष के बुधवार को सूर्य उदय होने के पश्चात् इसकी प्राण प्रतिष्ठा करे! इसके लिए सबसे पहले अंगुठी को दूध, गंगा जल शहद, और शक्कर के घोल में डाल दे, फिर पांच अगरबत्ती बुध देव के नाम जलाए और प्रार्थना करे कि हे बुध देव मै आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपका प्रतिनिधि रत्न पन्ना धारण कर रहा हूँ कृपया करके मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करे ! अंगूठी को निकालकर 108 बारी अगरबत्ती के ऊपर से घुमाते हुए ॐ बुं बुधाय नम: का जाप करे तत्पश्चात अंगूठी विष्णु जी के चरणों से स्पर्श कराकर कनिष्टिका में धारण करे! बुध के अच्छे प्रभावों को प्राप्त करने के लिए उच्च कोटि का जम्बियन पन्ना ही धारण करे, पन्ना धारण करने के 30 दिनों में प्रभाव देना आरम्भ कर देता है और लगभग 3 वर्ष तक पूर्ण प्रभाव देता है और फिर निष्क्रिय हो जाता है ! निष्क्रिय होने के बाद पुन: नया पन्ना धारण करे ! पन्ने का रंग हरा और दाग रहित होना चाहिए , पन्ने में कोई दोष नहीं होना चाहिए अन्यथा शुभ प्रभाओं में कमी आ सकती है !
पन्ना असली है या नकली?
किसी भी रत्न को पहनने से पहले यह जान लेना चाहिए की वह रत्न असली है या नकली। क्योंकि कई बार नकली रत्न पहनने से जीवन में परेशानियाँ भी आने लगती है। पन्ना असली है या नकली यह जानने के लिए रत्न को अपनी आँखों और पलकों पर रखकर देखें, यदि ठंडक महसूस हो तो समझ लें रत्न असली है।
इसके अलावा एक पानी से भरे हुए ग्लास में पन्ना डालने पर हरे रंग की आभा दिखाई देगी जो नकली रत्न में नहीं दिखेगी। इसके अतिरिक्त यदि रत्न पर किसी तरह का धब्बा, दुरंग, गड्ढा, खुरदुरा और बिन्दुयुक्त हो तो उसे धारण नहीं करना चाहिए।
नोट : कोई समस्या हो तो ज्योतिषीय परामर्श के लिए सम्पर्क करे। यदि आप अपनी राशि या जन्मपत्रिका के अनुसार रत्न या रुद्राक्ष के बारे में अधिक जानना चाहते है तो ज्योतिषीय परामर्श लें। यदि किसी सज्जन को ज्योतिष या वास्तु से सम्बन्धित शंका है तो निःसंकोच प्रश्न पूछ सकते है, यथासंभव शंका निवारण किया जाएगा। हमारी ज्योतिषीय टीम आपको पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रयासरत्त रहती है।
No comments:
Post a Comment