अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815

रत्न धारण विधि Ratna dharan vidhi | method to wear gems

रत्न धारण की विधि Ratna dharan vidhi | method to wear gems


रत्न धारण की विधि
रत्न को धारण करने से पूर्व उसे पहले गंगाजल अथवा कच्चे दूध से स्नान करायें.उसके बाद जिस रंग का रत्न हो,उसी रंग के कपडे का टुकडा एक पात्र में बिछाकर रत्न को उस पर स्थापित करें. शुद्ध घी का दीपक जलाकर रत्न के अधिष्ठाता ग्रह के मन्त्र का यथाइच्छा संख्या में जाप करने के पश्चात सुबह उगते सूर्य को रत्न दिखायें ताकि रत्न सूर्य किरणों को सही प्रकार से अवशोषित कर ले.तत्पश्चात उस रत्न को धारण करें.

निम्न तालिका से आप सम्बन्धित रत्न का अधिष्ठाता ग्रह,उसका मन्त्र तथा उसे धारण करने के दिन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

        रत्न
 ग्रह
        मन्त्र
 धारण दिन
माणिक्य, लालडी
सूर्य
ॐ घृणि सूर्याय नम:
रविवार
मोती, मूनस्टोन
चन्द्रमा
ॐ ऎं स्त्रीं सोमाय नम:
सोमवार
मूंगा
मंगल
ॐ हूं श्रीं भौमाय नम:
मंगलवार
पन्ना
बुध
ॐ ऎं श्रीं बुधाय नम:
बुधवार
पुखराज, सुनहला
गुरू
ॐ ऎं क्लीं बृहस्पतये नम:
बृहस्पतिवार
हीरा,जरकन
शुक्र
ॐ स्त्रीं श्रीं शुक्राय नम:
शुक्रवार
नीलम, इन्द्र नीलमणि
शनि
ॐ शं शनैश्चराय नम:
शनिवार
गोमेद, गोमूत्री
राहु
ॐ स्त्रीं राहुवे नम:
बुधवार
लहसुनिया,कैटस आई
केतु
ॐ ह्रीं केतवे नम:
बृहस्पतिवार

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...