अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है, जैसे: बिगड़ा हुआ दांपत्य जीवन , घर के कलेश, पति या पत्नी का किसी और से सम्बन्ध, निसंतान माता पिता, दुश्मन, आदि, तो अभी सम्पर्क करे. +91-8602947815

Rahu ki mahadasha राहु की महादशा का प्रभाव उपाय अंतर्दशा का फल के फल antardasha ka phal upay

राहु की महादशा में अन्य ग्रह की अन्तर्दशा का प्रभाव/ राहु महादशा उपाय 

 "कुंडली में राहु की स्तिथि/पोजीशन ये बताती है की राहु अपनी महादशा मैं कैसा फल देगा। परन्तु राहु कितना भी शुभ क्यों न हो ये तो पक्का है की कुछ तो अशुभ करेगा ही। राहु को सर्प का मुंह कहा गया ये और ये कैसे हो सकता है की सर्प का मुंह कुछ भी बुरा न करे। नवग्रहों में यह अकेला ही ऐसा ग्रह है जो सबसे कम समय में किसी व्यक्ति को करोड़पति, अरबपति या फिर कंगाल भी बना सकता है।"


महादशा अन्तर्दशा उपाय
【१】राहू की महादशा में राहू का अंतर 
दान करें उड़द दाल, काले तिल, नीले कपडे, गरम कम्बल सफाई कर्मचारी अथवा नीची जाती को,
चीटी को शुगर
भगवन भैरव के मंदिर में रविवार को शराब चदाएं और तेल का दीपक जलाएं
शराब का सेवन बिलकुल न करें    

【2】राहू की महादशा में  बृहस्पति, गुरु का अंतर
स्वर्ण से बनी भगवन शिव की मूर्ति की पूजा करें
किसी अपांग छात्र की पड़ी या इलाज़ में सहायता करें
शिव मंदिर में नित्य झाड़ू लगायें
पीले रंग के फूल से शिव पूजन करें
शैक्षणिक संस्था के शौचालयों की सफाई की व्यवस्था कराएं
【३】 राहू  की महादशा में  शनि  का अंतर
महामृत्युंजय मंत्र का एक दिन में कम से कम ३२४ बार जप महामृत्युंजय मंत्र के जप स्वयं, अथवा किसी योग्य विद्वान ब्राह्मण से कराएं। जप के पश्चात् दशांश हवन कराएं जिसमें जायफल की आहुतियां अवश्य दें।
भगवान शिव की शमी के पत्रों से पूजा
शिव सहस्त्रनाम का पाठ
काले तिल से शिव का पूजन
नवचंडी का पूर्ण अनुष्ठान करते हुए पाठ एवं हवन कराएं।
Rahu ki mahadasha राहु की महादशा का प्रभाव उपाय अंतर्दशा का फल के फल antardasha ka phal upay
【4】 राहू  की महादशा में  बुध  का अंतर
दान करें उड़द दाल, काले तिल, नीले कपडे, गरम कम्बल सफाई कर्मचारी अथवा नीची जाती को, चीटी को शुगर
भगवन गणेश को शतनाम सहित दुर्वांकुर चडाते रहे
पक्षी को हरी मूंग खिलाएं
हाथी को हरे पत्ते, नारियल गोले या गुड़ खिलाएं।
कोढ़ी, रोगी और अपंग को खाना खिलाएं।
【 ५】राहू की महादशा में केतु  का अंतर
दान करें उड़द दाल, काले तिल, नीले कपडे, गरम कम्बल सफाई कर्मचारी अथवा नीची जाती को, चीटी को शुगर
भैरव जी के मंसिर में ध्वजा चदाएं
कुत्तो को रोटी, बराद या बिस्किट खिलाएं
घर या मंदिर में गुग्गुल का धुप करें
कौओं को खीर-पूरी खिलाएं।
【6】राहू की महादशा में Venus, शुक्र  का अंतर 
माँ दुर्गा तथा माँ लक्ष्मी की पूजा करें
सांड को गुड या घास खिलाएं
शिव मंदिर में स्थित नंदी की पूजा करें तथा वस्त्र आदि दें
स्फटिक की माला धारण करें
एकाक्षी श्रीफल की स्थापना कर पूजा करें।

【 7 】राहू की महादशा में Sun, सूर्य  का अंतर
भगवन सूर्य की पूजा करें तथा सुभाह जल्दी उनको जल अर्पित करें
हरिवंश पुराण का पाठ या श्रवण करते रहें।
चाक्षुषोपनिषद् का पाठ करें।
सूअर को मसूर की दाल खिलाएं।

【८】 राहू की महादशा में Moon, चन्द्र  का अंतर

माता की सेवा करें
हर सोमवार को भगवन शिव का शुद्ध दूध से अभिषेक करें
चांदी की प्रतिमा या कोई अन्य वस्तु मौसी, बुआ या बड़ी बहन को भेंट करें
【९】राहू की महादशा में Mars, मंगल  का अंतर
गाय का दान करें राहु मंत्र दिन में कम से कम ३ माला करें     

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...