Hair Loss and Astrology | हेयर फॉल के ज्योतिषीय कारण और उपाय
Samudrik Shastra - सामुद्रिक शास्त्र
“ज्योतिषीय दृष्टि से हमारी कुंडली के नो ग्रहों में से सिर के बाल झड़ना या गंजेपन की समस्या का कारक विशेष रूप से जिस ग्रह को माना गया है वह है “सूर्य“, कुंडली में सूर्य का पीड़ित होना ही विशेष रूप से हेयरफॉल की समस्या देता है पर इसके अतिरिक्त बुध त्वचा का कारक है, शनि को बालों की जड़ का कारक माना गया है अतः सूर्य के अतिरिक्त बुध और शनि की भी यहाँ महत्वपूर्ण भूमिका होती है पर विशेष रूप से जब सूर्य किसी भी प्रकार पीड़ित या कमजोर हो ऐसे में व्यक्ति को हेयर फॉल या गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है“
हेयर–फॉल की समस्या के कुछ विशेष ग्रहयोग –
1. यदि कुंडली में सूर्य नीच राशि (तुला) में स्थित हो तो व्यक्ति को सिर के बाल झड़ने या गंजेपन की समस्या होती है।
2. सूर्य यदि कुंडली के छटे या आठवे भाव में हो तो हेयर फॉल की समस्या होती है।
3. सूर्य यदि राहु या केतु के साथ होने से पीड़ित हो तो भी सिर के बाल झड़ने की समस्या होती है।
4. सूर्य और शनि का योग भी हेयर फॉल और गंजेपन की समस्या देता है।
5. सूर्य पर राहु की दृष्टि होना भी हेयर फॉल को बढ़ाता है।
6. कुंडली में शनि का नीच राशि (मेष) में होना, छटे, आठवे भाव में होना भी सिर के बाल झड़ने का कारण बनता है।
7. बुध त्वचा का कारक है अतः नीच राशि (मीन) या छटे आठवे भाव में स्थित बुध भी हेयर फॉल की समस्या में अपनी भूमिका निभाता है।
विशेष – यहाँ ऊपर बताये गए योगो में व्यक्ति को सिर के बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है पर यह समस्या गंभीर रूप में तभी बदलती है जब कुंडली में सूर्य अति पीड़ित हो और शुभ प्रभाव से वंचित हो हेयर फॉल के अलावा विशेष रूप से बाल्डनेस अर्थात गंजेपन की समस्या तभी आती है जब कुंडली में सूर्य अति पीड़ित और शुभ प्रभाव से वंचित हो। अब यहाँ कुछ विशेष बातों पर और दृष्टि डालते हैं यदि कुंडली में सूर्य पीड़ित हो तो हेयर फॉल की समस्या तो होती है पर यदि ऐसे में सूर्य पर “बृहस्पति” की शुभ दृष्टि पड़ रही हो तो व्यक्ति को मेडिकल ट्रीटमेंट से लाभ हो जाता है और उसकी समस्या का समाधान हो जाता है। इसी प्रकार हेयर फॉल या गंजेपन की समस्या में “राहु” की एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है यदि राहु सूर्य को बहुत पीड़ित कर रहा हो तो राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण बाल झड़ने के बाद वापस ना आने की समस्या होती है क्योंकि राहु अपनी नकारात्मक ऊर्जा से बालों की ग्रोथ को रोक देता है।
उपाय –
वैसे व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति की कुंडली में ग्रह योग भिन्न होने से सटीक उपाय अलग अलग होते हैं पर हेयर फॉल की समस्या के लिए यहाँ हम कुछ ऐसे विशेष उपाय बता रहें हैं जिन्हें प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है –
1. ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें (एक माला रोज)
2. आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें।
3. सूर्य को प्रतिदिन ताम्र पात्र से जल दें।
4. अनामिका उंगली में ताम्बे का छल्ला धारण करें।
5. किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श के बाद यदि माणिक आपके लिए शुभ है तो माणिक धारण करें।
लंदन के वैज्ञानिकों ने अपने शोध से हाल ही में यह सिद्ध किया है कि बालों की सूक्ष्मता व्यक्ति की बुद्धि से सीधा संबंध रखती है। अपने शोध के प्रथम चरण में शोधकर्मियों ने कुछ सौ महिलाओं के बालों के नमूनों से उनके स्वभाव, चरित्र, और क्षमताओं का पता लगाया। उन्होंने निष्कर्ष निकाले कि जिन महिलाओं के बाल अपेक्षाकृत सूक्ष्म अर्थात पतले होते हैं, वे अधिक महत्वपूर्ण या अधिक वेतन के पदों पर कार्यरत होती हैं। जो स्त्रियां गृहिणियां होती हंै वे सामाजिक और दूसरे सृजनात्मक कार्यों में सक्रिय होती हैं। इसके विपरीत मोटे बालों वाली स्त्रियां अवसरवादी और अस्थिर चित्त की होती हैं। भारतीय मनीषियों ने हजारों वर्ष पहले ही उक्त तथ्य का पता लगा लिया था। सामुद्रिक शास्त्र में लिखा है कि सूक्ष्म (पतले) बालों की स्त्री रानी सदृश्य होती है। उसी प्रकार वराहमिहिर ने वृहत्संहिता में लिखा है कि मोटे और घने बालों वाले लोग निर्धन होते हैं। ग्रहों की दो श्रेणियां हैं। एक श्रेणी में वे ग्रह हैं, जो मस्तिष्क को निरंतर ऊर्जावान रखते हैं। सूर्य, चंद्र, गुरु, शुक्र और राहु इसी श्रेणी के ग्रह हैं, जो मस्तिष्क की उर्वरता को बढ़ाते हैं। इसके विपरीत मंगल, बुध, शनि और केतु हमेशा यथास्थिति बनाए रखने में विश्वास रखते हैं। स्थूल और रूखे बाल हों तो जातक मंगल, बुध, शनि और केतु जैसे विघटनकारी और विलंबकारी ग्रहों से प्रभावित होता है। सूक्ष्म, स्निग्ध और कोमल बाल सूर्य, चंद्र, गुरु, शुक्र और राहु का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य यश, चंद्र मानसिक शक्ति, बृहस्पति विवेकशीलता एवं बुद्धि, शुक्र सौंदर्य और राहु अच्छे अवसरों का प्रतीक है। बृहस्पति श्रेष्ठ ग्रह है क्योंकि यह विवेकशीलता और मस्तिष्क की क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करता है। मस्तिष्क की क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग करने की कला भी बृहस्पति ही सिखाता है। नेतृत्व क्षमता भी बृहस्पति के कारण ही आ पाती है। इन सब गुणों या विशेषताओं के बावजूद बृहस्पति का एक नकारात्मक पक्ष है कि वह सिर पर बालों की कमी करता है। एक दृष्टि से यह हमारे लिए सकारात्मक स्थिति भी है कि हम बृहस्पतिप्रधान व्यक्ति की पहचान तुरत कर सकते हैं। जिस परिवार में गंजापन वंशानुगत नहीं हो किंतु उसका कोई सदस्य बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के गंजा हो तो यह गुरु के प्रभाव का ही द्योतक है। ऐसा जातक नेतृत्व क्षमता से संपन्न और विवेकशील होता है। जन्मांग में यदि लग्नगत गुरु हो, तो सिर में गंजेपन की शिकायत हो सकती है। अंक ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति का अंक 3 है। प्रायः देखा जाता है कि अंग्रेजी के तीसरे, छठे, नौवें और 12वें मास की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले शिशुओं के बाल आरंभ में बहुत कम होते हैं। इनके सिर के बालों की वृद्धि अपेक्षाकृत विलंब से होती है। इसका कारण गुरु के अंक तीन का जातक पर अत्यधिक प्रभाव होना है। विवेकशीलता के गुणों के कारण बृहस्पति प्रधान जातकों का कोई भी कार्य लापरवाहीपूर्ण नहीं होता है। इन विशेषताओं के कारण जातक की कार्य के प्रति सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि होती है। मस्तिष्क की शक्ति पुष्ट होती है, लेकिन सिर के बाल गिरने लगते हैं। हमेशा ऐसा नहीं होता है कि ऐसे सभी लोगों के सिर के बाल एक ही स्थान से झड़ें। भिन्न मामलों में सिर के बालों के झड़ने के स्थान अलग-अलग होते हंै। मस्तिष्क के अगले भाग में दोनों तरफ गंजापन होना उत्तम माना गया है। ऐसे लोग विचारशील और व्यावहारिक होते हैं। वे प्रायः प्रौढ़ावस्था के आते-आते अपने लक्ष्य के करीब तक पहुंच चुके होते हैं। इनमें बौद्धिक क्षमता पर्याप्त होती है, जो इन्हें लगातार सक्रिय रखती है। ये सृजनात्मक कार्यों में ज्यादा रुचि लेते देखे गए हैं। मस्तक के ठीक पीछे शिखा के पास बाल न होना संघर्ष करवाता है। प्रायः ऐसे लोगों को उनका भाग्य साथ नहीं देता है। वे लगातार संघर्ष करते हैं और अपने कल्पनालोक में विचरण करते रहते हैं। उनमें कार्य की शुरूआत करने की क्षमता का अभाव पाया जाता है। यद्यपि वे श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता सिद्ध हो सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब उन्हें व्यवसाय के आरंभ में आर्थिक के साथ-साथ मानसिक सहयोग भी प्राप्त हो। बहुत से लोगों के सिर पर बाल होते ही नहीं। ऐसा किसी रोग विशेष के कारण भी हो सकता है। यदि इस गंजेपन का संबंध व्यक्ति के क्रियाकलापों से हो तो वह हमेशा नकारात्मक फलों को देने वाला होना चाहिए। ऐसे जातक की सफलता संदिग्ध होती है। वह चाहे बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर भी ले, लेकिन कार्य दूसरों के अधीन रह कर ही करता है। उसमें आत्मविश्वास का अभाव होता है। मस्तक के सामने के भाग का गंजा होना सामान्य फल देता है। भौतिक दृष्टि से यह अच्छा संकेत नहीं है। लेकिन ऐसे लोगों को प्राप्तियां बेहतर होती हैं। वे स्वयं अपनी उपलब्धियों को भोग नहीं पाते हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ियां उनकी ऋणी रहती हैं। सामान्य मेहनत से ही उन्हें अच्छी सफलता प्राप्त हो जाती है। लेकिन वे भविष्य के प्रति इतने चिंतित रहते हैं कि उस सफलता का उपयोग अपने लिए नहीं कर पाते हैं। जिन लोगों के बाल घुंघराले होते हैं। वे अत्यधिक सक्रिय और अपने काम के महारथी होते हैं। प्रायः देखने में आता है कि घुंघराले बालों के जातक समाज में अपनी उपस्थिति को दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। बालों का लंबे समय तक काला बना रहना व्यक्ति के कार्यों या उपलब्धि से संतुष्ट रहने का सूचक है। ऐसे लोग साधारण बुद्धि के स्वामी होते हैं। बालों का सुनहरा होना पारिवारिक पृष्ठभूमि पर निर्भर करता है। यदि किसी जातक के परिवार के सदस्यों के विपरीत सुनहरे बाल हों तो वह अपने परिवार से सामंजस्य बैठा पाने में विफल रहता है। उसका स्वभाव परिवार के अन्य सदस्यों के स्वभाव से नहीं मिलता। जिसके कानों के ऊपर बाल होते हैं। किंतु सिर का मध्य गंजा होता है, वह अवसरवादी और वाचाल होता है। वह अपनी स्थिति को हमेशा बढ़ा चढ़ा कर दिखाता है। उसे सफलता कुछ विलंब से मिलती है, लेकिन स्थायी होती है। यदि बाल समय से पूर्व ही सफेद हो रहे हों, तो यह अत्यधिक परिश्रम का सूचक है। आवश्यकता से अधिक चिंतित रहने वाले लोगों के बाल भी समय से पूर्व ही सफेद हो जाते हैं। सफेद बालों के साथ यदि आंखों के चारों तरफ कालापन भी दिखाई दे, तो यह पारिवारिक कलह का लक्षण है। ऐसे जातकों की स्मरण शक्ति प्रायः नष्ट हो जाती है। जो पुरुष लंबे बाल रखता है वह बहिर्मुखी स्वभाव का होता है। यह भी संभव है कि ये लोग एक से अधिक कार्य जानते हांे। बालों का घना होना बौद्धिक क्षमता पर अंकुश लगाता है। ऐसे जातक अल्प बुद्धि के होते हैं। हमेशा छोटे से स्वार्थ के लिए अपना बड़ा नुकसान कर लेते हैं। निर्णय क्षमता का उनमें प्रायः अभाव होता है। जिनके सिर पर बालों की कमी है उनकी सोच हमेशा सकारात्मक और महत्वाकांक्षी होती है। संभव है कि उन्हें जीवन में प्राप्तियां कम हों लेकिन उनके फैसले हमेशा बुद्धिमत्तापूर्ण होते हैं।
चिकित्सा ज्योतिष: Astrology and Diseases
ग्रहों का शरीर पर प्रभाव और उसके कारण होने वाले रोग
सूर्य
– दिमाग समेत शरीर का दायां भाग सूर्य से प्रभावित होता है।
– सूर्य के अशुभ होने पर शरीर में अकड़न आ जाती है।
– मुंह में थूक बना रहता है।
– व्यक्ति अपना विवेक खो बैठता है।
– दिल का रोग हो जाता है।
– मुंह और दांतों में तकलीफ होती है।
– सिरदर्द बना रहता है।
चंद्रमा
– चन्द्रमा मुख्य रूप से दिल, बायां भाग से संबंध रखता है।
– मिर्गी का रोग।
– पागलपन।
– बेहोशी।
– फेफड़े संबंधी रोग।
– मासिक धर्म की गड़बड़ी।
– याददाश्त कमजोर होना।
– मानसिक तनाव और घबराहट।
– तरह-तरह की शंका और अनिश्चित भय।
– सर्दी-जुकाम बना रहना।
– मन में बार-बार आत्महत्या का विचार अाना।
आपकी कुंडली में कोई घातक ग्रह या योग हैं। अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाइए और समय रहते किसी बीमारी से बचिए।
मंगल
– अांख के रोग।
– हाई ब्लड प्रेशर।
– वात रोग।
– गठिया
– फोड़े-फुंसी होना।
– चोट लगना।
– बार-बार बुखार।
– शरीर में कंपन।
– गुर्दे में पथरी हो जाती है।
– शारीरिक ताकत कम होना।
– रक्त संबंधी बीमारी।
– बच्चे पैदा करने में तकलीफ।
बुध
– तुतलाहट।
– सूंघने की शक्ति क्षीण होना।
– दांतों का खराब होना।
– मित्र से संबंधों का बिगड़ना।
– अशुभ हो तो बहन, बुआ और मौसी पर विपत्ति आना।
– नौकरी या व्यापार में नुकसान होना।
– सेक्स पावर कम होना।
– व्यर्थ की बदनामी।
गुरु
– इससे श्वास रोग, वायु विकार, फेफड़ों में दर्द होता है।
– कुंडली में गुरु-शनि, गुरु-राहु और गुरु-बुध जब मिलते हैं तो अस्थमा, दमा, श्वास आदि के रोग, गर्दन, नाक या सिर में दर्द भी होने लगता है।
– इसके अलावा गुरु की राहु, शनि और बुध के साथ युति अनुसार भी बीमारियां होती हैं, जैसे- पेचिश, रीढ़ की हड्डी में दर्द, कब्ज, रक्त विकार, कानदर्द, पेट फूलना, जिगर में खराबी आदि।
शुक्र
– शरीर में गाल, ठुड्डी और नसों से शुक्र का संबंध माना जाता है।
– वीर्य की कमी हो जाती है। कोई यौन रोग हो सकता है या कामेच्छा समाप्त हो जाती है।
– लगातार अंगूठे में दर्द
– त्वचा संबंधी रोग उत्पन्न होना।
– अंतड़ियों के रोग।
– गुर्दे में दर्द
– पांव में तकलीफ आदि।
आपकी कुंडली में कोई घातक ग्रह या योग हैं। अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाइए और समय रहते किसी बीमारी से बचिए।
शनि
– शनि का संबंध मुख्य् रूप से दृष्टि, बाल, भौंह और कनपटी से होता है।
– समय पूर्व आंखें कमजोर होने लगती हैं और भौंह के बाल झड़ जाते हैं।
– कनपटी की नसों में दर्द बना रहता है।
– सिर के बाल समय पूर्व ही झड़ जाते हैं।
– सांस लेने में तकलीफ।
– हड्डियों की कमजोरी के कारण जोड़ों का दर्द पैदा हो जाता है।
– रक्त की कमी।
– पेट संबंधी रोग या पेट का फूलना।
– सिर की नसों में तनाव।
– अनावश्यक चिंता और घबराहट का बढ़ना।
राहु
– गैस की परेशानी।
– बाल झड़ना
– पेट के रोग।
– बवासीर।
– पागलपन।
– निरंतर मानसिक तनाव।
– नाखूनों का टूटना।
केतु
– संतान उत्पति में रुकावट।
– सिर के बाल का झड़ना।
– शरीर की नसों में कमजोरी।
– चर्म रोग होना।
– कान खराब होना या सुनने की क्षमता कमजोर पड़ना।
– कान, रीढ़, घुटने, लिंग, जोड़ आदि में समस्या।
आपकी कुंडली में कोई घातक ग्रह या योग हैं। अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाइए और समय रहते किसी बीमारी से बचिए।
Hair Loss and Astrology | हेयर फॉल के ज्योतिषीय कारण और उपाय
An excess of pitta dosha in the body is the chief cause of all hair problems. Pitta is increased by excessive intake of fried, greasy, spicy, sour and acidic foods, caffeinated beverages, alcoholic drinks, meats and excessive smoking. These are some of the major causes:
Excess of pitta dosha in the body is the chief cause of hair problems. Pitta is increased by excessive intake of tea, coffee, alcohol, meats and excessive smoking.
Pitta is also aggravated by eating too much fried, oily, greasy, spicy, sour, and acidic foods.
Intake of too many chemical medicines, low blood circulation, anemia, general weakness after disease, stress, anxiety, and mental tension are also prime causes of hair loss.
Chronic diseases like typhoid fever, presence of dandruff or lice and hormonal imbalance also cause hair loss.
Astrologically – the core factors for hair loss and/or baldness are:
Planets – Mars as primary ruler of hair; Sun (primary determinant for the growth of hair on the head) ; Mercury (skin related factors for hair; hair loss for stress or thyroid dysfunctional); Venus / Moon for beauty of hair; Jupiter for added unprecedented growth of hair; Saturn (ruling ageing)
Houses – First House ruling scalp (and also personality / physique of the native)
Signs – Capricorn is primary ruler for hair (along with nails, teeth and cell walls) Libra ruling hair for cosmetic value; Fiery signs (Aries, leo and Sag – Fire signifies the absence of hair); Malefic sign in ascendant (signs owned by Mars / Saturn / Sun) affected by malefics (more so by fiery planets) in Rashi chart or navamsa (D9) chart
Constellation –
Scientifically, good hair growth is determined by three factors, the skin, the hair follicles
and the proteins (keratin – main constituent) that sustain the hair growth. Astrologically these three are controlled by the benefic planets such as Mercury, Venus and Jupiter.
While Aries does rule the head, all of the fire signs (but specifically Leo and Sagittarius) rule over baldness. These Signs found on the cusp usually lead to baldness sometime throughout the individuals lifetime (more sooner than later though). Sun or/and Mars in the 1st or hitting the cusp of the first also can lead to this problem as well, again, especially in fiery Signs.
Hair loss at the centre of scalp (shikha spot) indicates weak or afflicted Jupiter.
Few traditional astrologers also use astrological rulership of hair as Capricorn and the planet Saturn which rules the sign of Capricorn. Secondary rulership of hair includes the sign Virgo and the planets Mercury and Venus.
Illustrative Combination for Hair Loss / fall, Baldness
Hair loss:
Ascendant as Aries, Leo, Libra, Sagittarius, and Aquarius have tendency of hair loss.
Mercury is retrograde or in sign Taurus and Scorpio indicates hair loss due to thyroid problem.
Mercury and Mars are related indicates hair loss due to malfunctioning of adrenal glands.
Moon set/severely afflicted/in inimical house indicates hair loss due to sudden and unexpected emotional problems.
Sun in Aries indicated hair loss due to severe fever or excess of body heat.
Ketu in 2nd house indicates hair loss due to undignostic disease.
Rahu, Saturn, Sun and Jupiter present in ascendant indicate hair loss
Moon and Venus is present in ascendant indicates hair loss
Baldness:
Severe malefic affliction to the Aries, Leo, Libra, Sagittarius and Aquarius
When Taurus / Sagittarius ascendant is aspected by Jupiter
When a functional malefic is placed in a natural malefic house and that house becoming ascendant, the native would become bald-headed.
Weak Mars in a horoscope represents weak hair structure resulting in baldness.
When Mars aspects any one of the following ascendant Leo, Virgo, Scorpio, Sagittarius, the native would become bald – head.
Premature greying:
Saturn/Rahu aspect/posited in the ascendant indicates premature greying of hair.
Afflicted Moon and Venus in horoscope enhance premature greying.
Dandruff:
Moon and Rahu posited in ascendant causes hair problems due to dandruff.
Infection and disorders causing itching and scaling:
Saturn, Mars and Rahu in ascendant cause hair problems due to bacterial and viral infections.
It must be recalled here that Varahamihira considers the signs of benefic planets as helping in hair growth and the signs of malefic planets having a role in hair loss. However he considers two benefic signs as susceptible for hair-loss. They are Taurus and Sagittarius.
According to Brihad Jataka (23-15), if birth falls in malevolent signs or in Sagittarius or
Taurus and is aspected by evil planets, the person will be bald headed. The lagna
falling in the signs of malefics such as Mars, Sun and Saturn must be devoid of evil
afflictions for lasting hair growth on the head. Among the other signs, Taurus and
Sagittarius ruled by Venus and Jupiter respectively must also be devoid of malefic
afflictions to avoid baldness.
Saturn’s importance can not be undermined because it becomes the governing planet of
the fetus in its 6th month of growth. Hairs start appearing in the 6th month of the fetal
baby. Perhaps a research on the transiting Saturn in the 6th month of the fetus with the
natal lagna (once the baby is born) might give an early idea about the appearance
connected with hair growth.
In the 5th (preceding) month, the fetus gets good growth of the skin which is governed by
the planet moon. This shows how the skin and hair develop in stages one after the
other and how astrology has related well the respective planets to detect the kind of
appearance one gets. Moon, particularly the Navamsa moon tells about the skin color
and appearance supplemented by the hair growth on body and the head.
The Moon and Venus are significators of healthy and beautiful hairs. And, the placement and/or relationship of the Moon and/or Venus with Saturn can also cause problems of hair loss or baldness to a person. Thick hair is given by Saturn.
When fiery planets namely the Sun, Mars and Ketu influence the first house of a vedic astrology horoscope, they can cause loss of hair and baldness. Similarly, the relationship of fiery or airy signs with first house or its lord can reduce the amount of hair on the scalp. .In addition to this, placement of Mercury in Airy or Fiery signs has also observed to be causing loss of hair.
Difficult aspect between Sun and Saturn over Ascendant / Ascendant lord will also signify hairloss / baldness. However, if it is for medical reasons ( in which loss is due to skin problem) Mercury / Pluto effect also needs to be considered.
A weak Mercury and Sun hugely impacts hair growth on your body. Only a really strong Jupiter could cut out the above impact. Dandruff is more of a skin disease then a real hair root problem; and is caused due to weak Mercury.
A combination of weak Venus and Moon, causes extremely thin/forked hair.
The hair which covers the entire body is a natural extension of the skin… which is ruled by Saturn and Venus.
Lagna position
Lagna is the primary determinant for the appearance including the nature of hair growth. Both the luminaries add luster to the appearance. Both of them are connected with hair growth. In the following positions they adversely affect hair growth.
Sun in the lagna or in Navamsa lagna
Sun in the 7th from the lagna / Navamsa lagna .
Moon in Aries or Leo in rasi or Navamsa makes the thinning of hair.
Moon in Taurus gives short hair.
Weaker sun and / or moon in the lagna of Drekkana and Trimsamsa also add to the hairy woes.
Navamsa position.
The following lagna position in Rasi and the corresponding Navamsa shows tendency to lose hair or thinning down of hair.
Lagna in Rasi chart – Lagna in Navamsa
Aries – Gemini
Cancer – Capricorn
Leo – Leo
Scorpio – Sagittarius
Capricorn – Cancer
The following lagna – Navamsa positions are helpful for good appearance of hair.
Lagna in Rasi chart – Lagna in Navamsa
Taurus – Gemini
Taurus – Cancer
Taurus – Leo
Gemini -Capricorn
Cancer – Cancer
Leo – Cancer (Soft hair)
Scorpio -Virgo
Sagittarius – Aries
Sagittarius – Cancer
Generally Navamsa lagna and Navamsa moon determine the appearance of a person. If the Navamsa lagna falls on the houses of benefics without afflicted by malefics, the person will have good growth of beautiful looking hair. The following are with reference to only Navamsa lagna as given in “Brahma Rishi Vaakyam”
If the Navamsa lagna falls in the sign of Sun (Leo), no need to worry about balding.
The person will have thick and curly hair growth. The American President Barack
Obama has Navamsa lagna in Leo, but has sun in the 7th in D-1. The sun is strong
and auspicious in the other divisional charts (D-3 and D-30). So we have to do a
combined reading. Sun in the 7th will certainly give a receding hairline but its
strength in other charts with Leo as Navamsa lagna will not give him undue
baldness. The hair thickness had come down early in his life. The spoilsport is Saturn which is in its own sign in both D-1 and D-9. It is posited in lagna in the rasi. So he must have started graying early. People and the media are thinking that it started only after he assumed office.
If the Navamsa lagna falls in the sign of Moon (Cancer), there must be worry about
hair on the head. There will be more hair on the body but thin hair on the head! Early balding comes with lagna in Cancer in D-9 and D-3 and D-30 (unless the rasi lagna falls in the above mentioned signs that are favorable for growth of hair.)
If the Navamsa lagna falls in the sign of Mars (Aries and Scorpio), there is a strong
chance of balding. This is a major pointer to baldness as per texts. There is no
differentiation between these signs as being fiery or watery. That it is lorded by Mars is the sufficient cause for the hair loss. A famous bald person in this category is
Mahathma Gandhi. His Navamsa falls in Scorpio.
If the Navamsa lagna falls in the sign of Mercury (Gemini and Virgo), the person will
have beautiful hair.
If the Navamsa lagna falls in the sign of Jupiter (Sagittarius and Pisces), once again
the same feature as above. Usually the Navamsa lagna in the houses of benefics
ensure beautiful and good growth of hair.
If the D-9 lagna falls in the sign of Venus (Taurus and Libra), same as above.
If the D-9 lagna falls in the sign of Saturn ( Capricorn and Aquarius), dull and thin
hair would grow. Early graying is also seen.
Planetary Secret of Baldness by Jayasree Saranathan
Natural Remedy for Hair Loss
General dietary recommendations to prevent hairfall: stop eating bitter and very spicy food; stop eating very salty or very sweet products; refrain from anger; wear a red thread in your right hand’s wrist; start drinking from a copper vessel.
Treat hair problems by maintaining balance diet, regular hair wash with yogurt and coconut oil massage
Always before hair wash, apply a mixture of lime juice and yogurt onto your hair and wash it only after sunset. Also avoid eating sour food or fruits.
Guava Leaves are Antiseptic, Prevents Hair Loss, Premature Greying, Diabetes, Cholesterol, Allergies, Diarrhea, Weight Loss, Food Poisoning, Dengue, Acne, Black Heads, Tooth Aches, Wounds, Infections. Guava trees are cultivated in many tropical and subtropical regions. Guavas are rich in dietary fiber and vitamin C, with moderate…
Grind coriander seeds into a paste form and mix a tablespoon of turmeric combined with water. Apply this paste onto your hair, leave it overnight and rinse next morning. Start doing this remedy twice a week.
Leave hung curd in a copper bowl for 3 days; now apply this curd on your scalp at least 1 hour before washing hair.
As much as you can, try to mix vinegar into the water before using it to wash your hair; and regularly massage your scalp with only olive oil.
For people who sweat a lot, start washing your hair a few times in the day – just with plain water is fine, this is make sure there is no residue of sweat in the hair. Make sure you apply coconut oil. The more dry your skin, the more hairfall you’ll have.
Too much Kapha (mucus in the body) if this is the cause of your hairfall, then: massage your head with coconut oil; wear anantmool tree’s root in a red thread around your neck
The first step is to locate the root cause in your diet or lifestyle
No comments:
Post a Comment